होम / Dharamshala News: अब टैक्सी से भी स्सता होगा दिल्ली तक का हवाई सफर, 8-9 हजार की होगी बचत

Dharamshala News: अब टैक्सी से भी स्सता होगा दिल्ली तक का हवाई सफर, 8-9 हजार की होगी बचत

• LAST UPDATED : August 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Dharamshala News, Himachal: पर्यटन के ऑफ सीजन में हवाई जहाज से दिल्ली के लिए सफर टैक्सी से भी सस्ता पड़ रहा है। टैक्सी के माध्यम से धर्मशाला से दिल्ली जाने के लिए 13 से 17 हजार रुपये में जहां टैक्सी हायर हो रही है, तो वहीं गगल से हवाई जहाज का किराया चार हजार रुपये से शुरू हो रहा है। दूसरी ओर हवाई जहाज के माध्यम से जहां डेढ़ घंटे में दिल्ली पहुंचा जा सकता है, वहीं टैक्सी के माध्यम से सात से आठ घंटे लगते हैं।

हिमाचल में आई थी भयंकर बाढ़

जानकारी के अनुसार जुलाई में हिमाचल प्रदेश में आई भयंकर बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं के बाद कम संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। इसके चलते गगल एयरपोर्ट पर आने वाली हवाई उड़ानों में भी कटौती हुई है। हवाई उड़ानों में कटौती के साथ ही हवाई किराये में भी भारी कमी आई है। यह किराया अब इतना रह गया है कि किसी व्यक्ति को टैक्सी का किराया भी हवाई जहाज की अपेक्षा भारी पड़ेगा।

डेढ़ घंटे का सफर 4 हजार में 

अब हवाई जहाज से दिल्ली जाने के लिए डेढ़ घंटे का सफर कर सकेंगे 4 हजार में तय। वहीं यदि धर्मशाला से दिल्ली जाने के लिए किसी टैक्सी को हायर करें तो उसके लिए 13 से 17 हजार रुपये अलग-अलग सीट वाली टैक्सियों के लिए चुकाने होंगे। बहरहाल पर्यटन के ऑफ सीजन में हवाई किराया टैक्सियों के किराये से भी कहीं सस्ता है।

धर्मशाला से दिल्ली तक टैक्सी बूक करने के लिए चार सीटर टैक्सी के किराए की शुरुआत 13 हजार रुपए से होती है, जबकि सात सीटर टैक्सी का किराया 17 हजार रुपये तक लिया जाता है।

ये भी पढ़े- सरकारी स्कूलों के नीट-जेईई पास करने वाले विद्यार्थियों को सीएम और शिक्षा मंत्री करेंगे सम्मानित

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox