होम / Himachal Weather: हिमाचल में करीबन 170 सड़के बंद, जानिए 14 अगस्त तक के मौसम का पूर्वानुमान

Himachal Weather: हिमाचल में करीबन 170 सड़के बंद, जानिए 14 अगस्त तक के मौसम का पूर्वानुमान

• LAST UPDATED : August 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह लैंडस्लाइड के तहत 100 से भी ज्यादा सड़कें अभी तक आवाजाही के लिए बंद पड़ी हैं। मंगलवार शाम तक राज्य में करीबन 171 सड़कें आवाजाही के लिए ठप थीं। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक राज्य के कई क्षेत्रों में 14 अगस्त तक बरसात की कहानी जारी रहेगी।जबकि इस दौरान बरसात को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है। शिमला तथा उसके नजदीकी भागों में मंगलवार को धूप खिलने के साथ ही हल्के बादल भी छाए थे। धर्मशाला में 48.0  तथा पंडोह में 32.5 एमएम बरसात दर्ज हुई है।

मंडी-पठानकोट एनएच सुकाबाग के पास तीन घंटे बंद रहा

 मंडी-पठानकोट एनएच पर जोगिंद्रनगर के सुकाबाग में मंगलवार सुबह करीबन 5:00 बजे एक पेड़ गिरा जिससे तीन घंटे तक रास्ते पर बड़ी गाड़ियों का आना-जाना बंद रहा। वहीं थोड़े समय के बाद छोटे दोपहिया वाहनों को इससे गुजरने दिया गया। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को यातायात के लिए बहाल करवाया। सुबह का समय होने की वजह से इस समय कई राज्यों के लोगों के वाहन, कई लंबे रूट की बसें और स्थानीय कारोबारियों के वाहनों सहित बाकि जरूरी सेवा में लगे वाहन भी फंसे और करीबन तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम से बहाल हो पाए।

मार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लगने से यात्रियों को काफी असुविधा हुई। एनएचएआई के तकनीकी सहायक साहिल जोशी ने बताया कि मंडी-पठानकोट हाईवे पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित होने की जैसे ही जानकारी उन्हें मिली मौके पर जेसीबी मशीन भेज दी थी। एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा का कहना है कि सुकाबाग में सड़क पर पेड़ गिरने से हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है।

मानसून में अब तक गई  221 लोगों की जान

इस बार मानसून में 24 जून से 8 अगस्त तक प्रदेश में 6717.15 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। 221 लोगों की जान गई है। 265 लोग जख्मी हुए हैं। बाढ़ से 913 मकान ढह गए, जबकि 7623 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस दौरान भूस्खलन की 81 और अचानक बाढ़ की 53 घटनाएं सामने आई हैं। इसके अलावा 266  दुकानें व 2498 गोशालाओं को भी नुकसान पहुंचा हुआ है।

न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 16.5, चंबा 22.0, सुंदरनगर 22.0, भरमौर 13.0, कल्पा 14.5, कुकुमसेरी 11.8, धर्मशाला 19.2, नाहन 23.2, केलांग 10.9, सोलन 20.6, मनाली 16.9, कांगड़ा 23.5, मंडी 21.8, भुंतर 20.6,  डलहौजी 16.4, पालमपुर 19.0, जुब्बड़हट्टी 19.5, ऊना 24.2, कुफरी 14.0, सराहन 18.0, नारकंडा 12.7,  रिकांगपिओ 17.2, सेऊबाग 20.2, धौलाकुआं 25.3, बिलासपुर 24.6, मशोबरा 15.7, देहरागोपीपुर में 15.7 और पांवटा साहिब 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मलाणा पावर प्रोजेक्ट के बांध का पानी भी होगा डायवर्ट

मलाणा पावर प्रोजेक्ट-दो के बांध से पानी दो सप्ताह से ओवरफ्लो है। बांध के बंद हुए गेट को खोलने के लिए एनडीआएफ भी मौके पर पहुंची। कई कोशिशें की गईं लेकिन बांध के गेट नहीं खुल सके। अब परियोजना प्रबंधन बांध के पानी को डायवर्ट करने की योजना बना रहा है। पानी को डायवर्ट करने से बांध के गेट खोलना आसान होगा।

वर्तमान में पानी का फ्लो इतना अधिक है कि बांध के बंद हुए गेट खोलने में मुश्किल हो रही है। घाटी के लोग भी दो सप्ताह से डरे हुए हैं। जिला प्रशासन ने बारिश के दौरान पार्वती नदी के किनारे रहने वाले लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से हिदायत देकर नदी से दूर रहने को कहा था। मलाणा पावर प्रोजेक्ट चरण-दो के जीएम आनंद वर्मा का कहना है कि पानी को डायवर्ट होगा।

ये भी पढ़ेे- हिमाचल प्रदेश में मंत्री पद के लिए भाग रहे अधिकारियों ने दिया महाभारत छेड़ने का संकेत

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox