होम / Himachal Weather: प्रदेश में एक बार फिर बारिश का येलो अलर्ट, ३०२ सड़के बंद, दलदल में फांसी एक छात्रा

Himachal Weather: प्रदेश में एक बार फिर बारिश का येलो अलर्ट, ३०२ सड़के बंद, दलदल में फांसी एक छात्रा

• LAST UPDATED : August 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच शुक्रवार को भारी बारिश हुई है। प्रदेशभर में दो नेशनल हाईवे समेत 242 सड़कें अवरुद्ध हैं। वहीं 989 बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप और 19 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। कालका शिमला नेशनल हाईवे-5 चक्कीमोड़ के पास भूस्खलन होने से बाधित हो गया है। चक्कीमोड़ के समीप दत्यार में भी भूस्खलन हुआ है। मंडी कुल्लू नेशनल हाईवे 6 मील और 9 मील के पास अवरुद्ध है। मंडी पठानकोठ रोड 32 मील के पास बाधित है। वहीं पांवटा शिलाई हाईवे भी बंद है। प्रदेश में 14 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।

घागस-ब्रह्मपुखर रोड मगरोट के पास भूस्खलन होने से बाधित है। वाहनों को वाया बिलासपुर बाजार रूट से भेजा जा रहा है। सोलन-बिलासपुर रोड सबाठू के पास भूस्खलन होने से बाधित है। सुबाथू कुनिहार मार्ग सुबाथू के समीप बंद है। लोग पैदल अवाजाही कर रहे हैं।

रामशहर-नालागढ़ रोड बाधित है। रामशहर से स्वारघाट घाट क्वारनी के पास क्षतिग्रस्त होने से से आवाजाही के लिए अवरुद्ध है। रामशहर से गंभारखड़ रोड जगह जगह भूस्खलन होने से बाधित है। रामशहर से शिमला रोड दिग्गल के पास चट्टानें गिरने से अवरुद्ध है।

जिला शिमला के चौपाल में एक स्कूली छात्रा दलदल में फंस गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से छात्रा को बाहर निकाला। चौपाल की लिंगजार पंचायत में यह घटना उस वक्त हुई जब छात्रा स्कूल जा रही थी।

ये भी पढ़े- कालका-शिमला नेशनल हाइवे पांच के बहाल होने से यात्रियों को राहत, छोटे वाहन कर पाएगे आवाजाही

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox