होम / Get The Corona Vaccine and Win the Prizes: वैक्सीन लगवाने पर इनाम में मिलेंगे स्कूल बैग, साइकिल व स्मार्ट वॉच

Get The Corona Vaccine and Win the Prizes: वैक्सीन लगवाने पर इनाम में मिलेंगे स्कूल बैग, साइकिल व स्मार्ट वॉच

• LAST UPDATED : March 2, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Get The Corona Vaccine and Win the Prizes कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कई तरह के प्रयोग किये जा रहे हैं । इस कड़ी में जोधपुर CMHO ने अनोखी पहल की है। कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों के लिए इनाम की घोषणा की गई है। जोधपुर (Jodhpur) में कोरोना टीकाकरण करवाने वालों को लकी ड्रॉ (lucky draw) से साइकिल, स्मार्ट वॉच, वॉटर बॉटल, स्कूल बैग जैसे इनाम दिए जाएंगे। यह योजना 1 से 15 मार्च और 16 मार्च से 30 मार्च तक दो चरण में होगी।

CMHO डॉ. बलवंत मंडा व RCHO डॉ. कौशल दवे ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वैक्सीनेशन से वंचित रहे लाभार्थियों को प्रेरित करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा केयर इंडिया (Care India) के संयुक्त तत्वाधान में एक अनूठी पहल करते हुए 1 मार्च से अपना वैक्सीनशन करवाने वाले लाभार्थियों के लिए लकी ड्रॉ के माध्यम से विभिन्न इनाम की घोषणाएं की गई है। Get The Corona Vaccine and Win the Prizes किसान भवन में स्थित केअर इंडिया के सौजन्य से कोरोना टीकाकरण केंद्र में अथवा केयर इंडिया के सहयोग से उपलब्ध करवाए गए मोबाइल वाहन से वांचित खुराक प्राप्त करने वाले पात्र लाभार्थी को लक्की ड्रॉ द्वारा चयनित किया जाएगा।

Get The Corona Vaccine and Win the Prizes

  • दो अलग-अलग आयु के लाभार्थी

15 से 17 आयु वाले
18 से अधिक सभी आयु वर्ग
15 से 17 आयु वर्ग वालों को मिलेगें यह इनाम

Get The Corona Vaccine and Win the Prizes

प्रथम पुरस्कार : साइकिल (1)
द्वितीय पुरस्कार : स्मार्ट बैंड/वॉच (2)
तृतिया पुरस्कार : तांबे की वाटर बोटल (3)
सांत्वना पुरस्कार : स्कूल बैग (4)

  • 18 प्लस वालों को मिलेगें यह इनाम

प्रथम पुरस्कार : स्मार्ट फ़ोन (1)
द्वितीय पुरस्कार : मिक्सर /ग्राइंडर (2)
तृतिया पुरस्कार : कैसरोल (3)
सांत्वना पुरस्कार : बाटी मेकर ओवन (4)

17 मार्च को पहला लक्की ड्रॉ और 31 मार्च को दूसरा लक्की ड्रॉ

Get The Corona Vaccine and Win the Prizes Various types of experiments are being done to prevent the spread of corona infection. In this episode, Jodhpur CMHO has taken a unique initiative. A reward has been announced for those who have got the corona vaccine.

डोर टू डोर वैक्सीनेशन की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा केयर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में वैक्सीनेशन वैन का 5 फरवरी से शुभारंभ किया गया था। जिसके माध्यम से लोगों को उनके घर पर वैक्सीन लगवाने की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही।

Get The Corona Vaccine and Win the Prizes

Read More: PM Modi on Student Killed in Ukraine: बड़े मंत्रियो ने नवीन शेखरप्पा के पिता से की बात

Read More : Ukraine Russia Today Update: भारत सरकार ने भारतीयों को लाने के लिए भेजा सी-17 ग्लोबमास्टर

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox