India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather Today: हिमाचल में बारिश से एक बार फिर भारी तबाही मची है। सोलन जिले में चक्की मोड़ के पास मलबा आने से कालका शिमला एनएच सुबह बंद हो गया। हालांकि, करीब 11:00 बजे तक हाईवे को बहाल कर दिया गया। इसके अलावा शिमला शहर का सर्कुलर रोड और कई सड़कें पेड़ गिरने एवं भूस्खलन से बंद हो गई हैं। बिलासपुर में दगसेच के पास पहाड़ी धंसने से शिमला-धर्मशाला हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। शिमला से आने वाले वाहनों को नवगांव से बैरी वाली सड़क से सफर करना होगा। पहाड़ी धंसने से दो मकान भी जमींदोज हो गए हैं। सड़क समेत तीन-चार वाहन मलबे में दब गए हैं।
शिमला में संस्कृत कॉलेज के पास सड़क धंस गई है। इसकी वजह से फागली नाभा रोड यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। नेशनल हाईवे घणाहट्टी के पास भूस्खलन व ढांडा के पास पेड़ गिरने से बाधित है। छोटे वाहन हीरानगर,जतोग होकर शिमला भेजा गया। संजौली में भी पेड़ गिरने से सड़क बंद हो गई। वहीं, भूस्खलन के कारण कैपिटल होटल से कैथू अनाडेल तक का सड़क बंद हो गई। जाखू में आरसीसी कंप्यूटर के पास भी भूस्खलन हुआ है। शिमला के टूटीकंडी में निजी बस पर पेड़ गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ। ब्यूलिया रोड के पास शोघी मेहली बाईपास भूस्खलन की वजह से दोनों तरफ से बंद हो गया है।
हिमलैंड होटल के पास भूस्खलन के कारण सड़क पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इससे बहुमंजिला भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। भूस्खलन की वजह से खलीनी से टुटीकंडी मार्ग भी बंद हो गया है। हाईकोर्ट गेस्ट हाउस के पास पुलिस लाइन कैंथू रोड बंद हो गया है। शहर के विकासनगर में भवन पर देवदार का पेड़ गिर गया है। धर्मपुर में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। दुकानों और घरों तक पानी पहुंच गया है। बिजली और मोबाइल सिग्नल की कनेक्टिविटी बंद है। धर्मपुर और सरकाघाट का अन्य जिला से संपर्क कटा। निर्माणाधीन एनएच जालंधर-मंडी वाया कोटली दर्जनों स्थानों पर पूरी तरह से बंद है।