होम / Cloudburst Mandi: मंडी के चुनाहन में फटे बादल ने मचाई तबाही, मलबे संग बही गाड़ियां, दुकान-घर हुए जलमग्न

Cloudburst Mandi: मंडी के चुनाहन में फटे बादल ने मचाई तबाही, मलबे संग बही गाड़ियां, दुकान-घर हुए जलमग्न

• LAST UPDATED : August 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Cloudburst Mandi, Himachal: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के नाचन क्षेत्र के चुनाहन में बादल फटने से तबाही हुई है। बादल फटने के बाद बड़ी मात्रा में पानी व मलबा रिहायशी क्षेत्रों में आ गया। घरों के आसपास पार्क गाड़ियां मलबे के साथ पानी में बह गईं। कई घरों के आंगन बह गए हैं। जिससे मकानों को खतरा पैदा हो गया है। वहीं, खेत मक्की-धान की फसलों सहित बह गए हैं।

दुकानों-घरों में घुसा पानी

उधर, बल्ह के नागचला से डडोर तक फोरलेन व आसपास के क्षेत्र में जलभराव हो गया है। वहीं, धर्मपुर में सोन खड्ड ने तबाही मचाई है। मलबा व पानी दुकानों-घरों में घुस गया है। बिजली आपूर्ति व संचार सेवाएं ठप हो गई हैं। धर्मपुर और सरकाघाट का अन्य जिला से संपर्क कटा हुआ है। निर्माणाधीन एनएच जालंधर-मंडी वाया कोटली कई स्थानों पर पूरी तरह से बंद हो गया है।

ये भी पढ़े-  शिमला में पुजारी की हुई बेरहमी से हत्या, मारकर शव को झाड़ियों में फेका

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox