होम / Solan Cloudburst: सोलन में बादल फटने से रत्तीराम ने खोए अपने परिवार के अनमोल रतन, मलबे में दबने से हुई मौत

Solan Cloudburst: सोलन में बादल फटने से रत्तीराम ने खोए अपने परिवार के अनमोल रतन, मलबे में दबने से हुई मौत

• LAST UPDATED : August 15, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Solan Cloudburst, Himachal: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की ममलीग पंचायत के जड़ौण गांव में बादल फटने के कारण रत्तीराम के बड़े बेटे-बहू, पोतों समेत दामाद और नातिनों की मलबे के नीचे दब कर हुई मौत। वहीं पिता, छोटा बेटा, उसका परिवार तथा बेटी सुरक्षित बच गए।
बादल फटने से सिरीघाट-नेरी मार्ग से मलबा और पानी साथ लगते गांव जड़ौण के दो मकानों तक पहुंच गया। दोनों भवनों में एक परिवार के कुल 13 लोग थे। इन भवनों में रत्तीराम, उसके दो बेटे एवं बेटी का परिवार सभी सो रहे थे। हालांकि, रत्तीराम की पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी, वह अपनी रिश्तेदारी में गई हुई थी।

मकान में था रत्तीराम का परिवार 

पहले मकान में रत्तीराम का बड़ा बेटा, बहू और दो बच्चे सो रहे थे। इसी मकान के दूसरे कमरे में उसकी बेटी, दामाद और दो नातिन थे। वहीं रत्तीराम अपने छोटे बेटे मदन के साथ दूसरे मकान में सो रहा था। इसमें मदन की पत्नी और बच्चे भी थे। घर के साथ ही गोशाला भी थी, जिसमें बंधे मवेशी भी दब गए है।
देर रात जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय रत्तीराम के छोटे बेटे मदन ने कुछ गिरने की आवाज सुनी तो वह एकदम से उठ गया। उसने अपने परिवार को उठाया और अपने बड़े भाई को उठाने के लिए भागा, लेकिन वहां पर उससे अपने भाई का मकान ही नहीं दिखाई दिया, क्योंकि वह मलबे में दब गया था।

मलबे बीच फंसा थे पिता 

पिता का ध्यान आते ही वह उन्हें उठाने के लिए गया, जिनका कमरा इसके कमरे के साथ ही था। बचाव कार्य के लिए चिल्लाने लगा, लेकिन देर रात बारिश के बीच उसकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं था। जहां पर यह हादसा हुआ है, वहां सिर्फ दो ही भवन थे। जबकि अन्य लोगों के घर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर दूसरी तरफ हैं। जवाब नहीं मिला तो तोड़ दिया पिता के कमरे का दरवाजा तोड़ा, पिता कमरे में मलबे की बीच फंसे हुए थे। पिता को मलबे से बाहर निकाला गया। इस बीच बड़े भाई के ढहे मकान से उसकी बहन की चिल्लाने की आवाज आई। बहन मलबे में दबी हुई थी।

बच्चों को नहीं निकाल पाए

बहन को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जबकि बड़े भाई, भाभी, जीजा, भांजों समेत भतीजों को निकाल नहीं पाया। हादसे वाले क्षेत्र के लिए सभी रास्ते भी बंद थे। देर रात करीब 2:00 बजे जब साथ लगते दूसरे गांव में इसकी सूचना मिली तो लोग मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य में जुट गए। सुबह करीब सात बजे तक मलबे में दबे सभी लोगों के शवों को बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़े-  लाइनमैन और जेई भर्ती परीक्षा के पेपर हुए लीक, एसआईटी ने मामला दर्ज कर मांगा रिकॉर्ड

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox