होम / Waterborne Diseases: हिमाचल बन रहा जलजनित रोगो का घर, स्वस्थय विभाग की एडवायजरी जारी

Waterborne Diseases: हिमाचल बन रहा जलजनित रोगो का घर, स्वस्थय विभाग की एडवायजरी जारी

• LAST UPDATED : August 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Waterborne Diseases, Himachal: हिमाचल प्रदेश में फैल रहे है जलजनित रोग। प्रदेश में इस बीमारी की आशंका के तहत अस्पतालों में 129 मरीजों के सैंपल इकट्ठे किए गए है। जिसमें से 44 लोगों में सक्रब टाइफस की पुष्टि हुई है। इनके साथ ही 217 लोगों का टाइफस टेस्ट किया गया है। जिनमें 59 मरीजों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए है। हिमाचल में हर रोज यह जलजनित रोग बढ़ रहे है जिससे लेकर स्वास्थय विभाग ने अर्ल्ट भी जारी किया है। विभाग द्वारा इससे संबंधित एडवायजरी भी जारी की गई है, साथ ही लोगों को उनके आसपास सफाई का भी ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

स्वास्थय विभाग ने किया अर्ल्ट जारी 

स्वास्थय विभाग द्वारा इन बीमारियों को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक को भी अर्ल्ट किया गया है। ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को पहले टेस्ट कराने को कहा गया है। अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैै की वे पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध कराकर रखें । प्रदेश में हो रही भारी बरसात के तहत लोगों के घरों में मटमैल पानी की स्पलाई हो रही है। जिससे जलजनित रोगो के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। एनएचएम के निदेशक सुदेश मोक्टा का कहना हा कि प्रदेश में जलजनित रोग के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य संस्थानों को भी अलर्ट किया गया है। हर दिन काफि जिलों से बीमारी से ग्रसित मरीजों की रिपोर्ट ली जा रही है।

बीमारी के लक्षण

  • 104 से 105 डिग्री तक का तेज बुखार
  • जोड़ों में दर्द तथा कंपकंपी के साथ बुखार आना
  • अधिक संक्रमण में गर्दन, बाजू के नीचे कूल्हों के ऊपर गिल्टियां आना
  • शरीर में अकड़न या शरीर टूटने लगना

ये भी पढ़े- 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox