होम / शिमला शहर के स्कूलों और विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करेंगे भूवैज्ञानिक

शिमला शहर के स्कूलों और विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करेंगे भूवैज्ञानिक

• LAST UPDATED : August 24, 2023

24 अगस्त पायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि शिमला में विभिन्न असुरक्षित स्थानों और स्कूलों का आकलन करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है जोकि भारी बरसात से हुए नुकसान आकलन करने के साथ-साथ तत्काल रोकथाम के उपाय सुझाएगी।

उन्होंने बताया कि इस समिति में भूवैज्ञानिक अनिल कुमार सिंह राणा, गौरव शर्मा, सुरेश भारद्वाज, अतुल शर्मा सदस्य के रूप में तथा सहायक भूवैज्ञानिक सुनील वर्मा सदस्य सचिव के रूप में शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह समिति जिला प्रशासन के साथ परामर्श करके सभी अपेक्षित क्षेत्रों का निरीक्षण करेगी और तुरंत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों विभिन्न क्षेत्रों से आ रही मांग को लेकर उपायुक्त द्वारा 23 अगस्त 2023 को निदेशक उद्योग विभाग को पत्र लिखकर भूवैज्ञानिकों की टीम भेजने का आग्रह किया गया था ताकि शिमला शहर के सभी स्कूलों और विभिन्न असुरक्षित स्थानों का निरीक्षण किया जा सके और उसी के अनुरूप सुधारात्मक कार्रवाई आरंभ की जा सके। इस सम्बन्ध में त्वरित कार्रवाई करते हुए निदेशक उद्योग विभाग द्वारा भूवैज्ञानिकों की टीम को नियुक्त किया गया है।

 

समिति ने आज इन स्थानों का किया निरीक्षण

 

समिति ने आज प्रथम दिन शिमला शहर के भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला, पुलिस लाइन कैथू, लोरेटो तारा हॉल स्कूल एवं दयानंद पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी भी मौजूद रहे।

उपायुक्त ने कहा कि समिति के निरीक्षण का यह प्रथम दिन था आने वाले दिनों में भी अन्य स्थानों का आवश्यकता अनुसार निरीक्षण किया जाएगा तथा निरीक्षण के उपरांत समिति अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox