India News (इंडिया न्यूज़), Weather Information, Himachal: किसान-बागवानों को मौसम को लेकर सही समय पर सही जानकारी मिल सके इसके लिए सूचना तत्र विकसित किया जाएगा। केंद्र सरकार की मेघदूत मोबाइल ऐप की तर्ज पर प्रदेश में ऐप विकसित की जाएगी। ऐप के साथ बागवानों को जोड़ा जाएगा। पर्यावरण, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निदेशक डीसी राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इसे लेकर चर्चा की गई।
उन्होंने जलवायु परिवर्तन एवं मौसम पूर्वानुमान पर आधारित किसान सूचना प्रणाली विकसित करने पर बल दिया ताकि किसान बागवानों को मौसम पूर्वानुमान संबंधी जानकारी एसएमएस और व्हाट्सएप के जरिये सही समय पर पहुंचाई जा सके। बैठक में निर्णय लिया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग पंचायत स्तर पर कृषि मौसम संबंधी डाटा संकलन और परामर्श प्रणाली की स्थापना के लिए एक तंत्र विकसित करेगा।
ये भी पढ़े-