होम / Ayurvedic Hospital: आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुलयाली में फिर से शुरू हुई 24 घंटे सर्विस, सरकार को दिया 15 दिनों का समय

Ayurvedic Hospital: आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुलयाली में फिर से शुरू हुई 24 घंटे सर्विस, सरकार को दिया 15 दिनों का समय

• LAST UPDATED : August 30, 2023
India News (इंडिया न्यूज़), Ayurvedic Hospital, Himachal:  नूरपूर ब्लाक के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुलयाली में दो दिन पहले गांवों वासियों द्वारा चिकित्सालय प्रांगण में सुविधाओं के अभाव को लेकर जो धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी की गई थी और गांव वासियों द्वारा 15 दिनों का प्रशासन व सरकार को मांगों को लेकर अल्टीमेटम व बड़े धरने की चेतावनी दी गई थी इसका संज्ञान लेने आयुष विभाग से डिप्टी डायरेक्टर आयुष कांगड़ा धर्मशाला डा.राजेश नरियाल ,सब डिविजनल आयुष अधिकारी तनुजा नागपाल चिकित्सालय पहुंचे उन्होंने यहां पंचायत प्रतिनिधियों,गांव के वरिष्ठ नागरिकों व गांवों वासियों के साथ समास्या को लेकर चर्चा की और जो चिकित्सालय में सुविधाओं को लेकर समास्या चल रही थी लगभग उन समास्याओं का मौके पर चल कर दिया जिसको लेकर और गांवों वासियों ने आगामी धरना प्रदर्शन की जो चेतावनी दी उसे स्थगित करने ऐलान कर दिया ।

डिप्टी डायरेक्टर आयुष कांगड़ा डाॅ॑ राजेश नरियाल ने कहा कि मीडिया और न्यूज पेपर में जो न्यूज चली थी उसका संज्ञान लेते हुए सब डिविजनल आयुर्वैदिक अधिकारी तनुजा नागपाल और मै डिप्टी डायरेक्टर आयुष कांगड़ा धर्मशाला से ने संज्ञान लिया ।हमने सुना था कि गांववासियों द्वारा 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया और नारेबाजी हुई थी अस्पताल प्रांगण में हम उसे जानने आए हैं कि क्या हुआ था आज यहां ग्रामीणों से , वरिष्ठ नागरिकों के साथ स्थानीय निवासियों के साथ तथा स्टाफ के साथ विस्तृत चर्चा की गई है इसमें कुछ एक चीजें निकल कर आई है कि कुछ मुद्दों पर असहमति गांव के स्थानीय नागरिकों ने जताई है और इनका अपना मानना है कि यहां पर 24 घंटे डाक्टर मिलना चाहिए इमरजेंसी रात को किसी ना किसी डाक्टर की ड्यूटी होनी चाहिए उसके लिए मैंने यहां अस्पताल इंचार्ज डा सी पी अरुण के साथ बातचीत में यह तह कर दिया है कि यहां 24 घंटे सर्विस मिलेगी तथा रात को एक डाक्टर अस्पताल में रहेगा और वाकी स्टाफ तो यहां रहता ही है मैडिसन , इमरजेंसी मैडिसन का 24 घंटों प्रबन्ध करने को कहा गया है जो ग्रामीणों की बड़ी समास्या है उसका हल हो गया है

पंचायत प्रधान सुनील कुमार लब्लू ने कहा कि हमने यहां मांग उठाई थी कि हमारे यहां 24 घंटे डाक्टर नहीं थे नौ से चार बजे तक ओपीडी चलती थी आज इस विषय को लेकर डिप्टी डायरेक्टर आयुष कांगड़ा के साथ विस्तृत चर्चा हुई है चर्चा के दौरान हमारी लगभग सारी समास्याएं हल कर दी है इसके लिए हम सब गांववासी डिप्टी डायरेक्टर आयुष और सब-डिवीजन आयुर्वैदिक अधिकारी का धन्यवाद करते हैं इससे हमारा अस्पताल अब सुचारु ढंग से चले गया ।
पंचायत उपप्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि यह गांव की बात नहीं है यह सारे क्षेत्र की समास्या है लगभग तीस हजार लोगों इस अस्पताल से जुड़े हुए हैं जो यहां धरना प्रदर्शन हुआ था क्योंकि कोई मरीज रात को आया था तो यहां डाक्टर नहीं था इसलिए आज यहां डिप्टी डायरेक्टर आयुष कांगड़ा व सब डिविजनल आयुर्वैदिक अधिकारी आए हैं उन्होंने देखा और समझा कि यह यहां की बड़ी समास्या है तो उन्होंने इस समास्या का हल निकाल दिया है इसलिए हम और सब गांववासी इन अधिकारियों का धन्यवाद करते हैं और अब कोई भी यहां सुविधा से बचित नहीं रहेगा ।

यह भी पढ़े- Sirmour News: डायरिया की चपेट में आए असम राइफल्स के जवान, नगालैंड में बीमारी से हुआ निधन

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox