होम / Himachal: चक्की पुल को दोपहिया वाहनों के लिए खोलने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने दिया ज्ञापन

Himachal: चक्की पुल को दोपहिया वाहनों के लिए खोलने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने दिया ज्ञापन

• LAST UPDATED : August 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal: पंजाब सीमावर्ती चक्की पुल पिछले लम्बे समय से बंद चला हुआ है चक्की पुल को दोपहिया वाहनों के लिए खोलने को लेकर नूरपुर विधानसभा के विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के रविन्द्र समकड़िया और महासंघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।वहीं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के सह निदेशक राजेश पठानिया भी उपस्थित रहे। ज्ञापन में इन प्रतिनिधियों ने चक्की पुल को दोपहिया वाहनों के लिए शीघ्र खोलने की मांग की।

पंचायत प्रधान सिकन्दर राणा और बासा वजीरा के प्रधान उदय पठानिया ने बताया कि यह पुल पिछले एक वर्ष से बंद है जिसमें पहले दोपहिया और हल्के चौपहिया वाहनों को गुजरने की परमिशन थी लेकिन पिछले लगभग तीन महीनों से इस पुल को सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द कर दिया गया।इससे रोज़मर्रा के काम के लिए जाने वाले लोगों को वाया भदरोया लम्बे और जर्जर रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है।इससे महंगे सफर के साथ वक्त की बर्बादी भी होती है।उदय पठानिया ने कहा कि इस पुल के निर्माण कार्य मे जितनी लागत लगी है उससे कहीं ज्यादा खर्चा एक साल में इस पुल की मेंटनेंस में एनएचएआई कर चुका है।लेकिन इतना खर्च करने के बाद परिणाम शून्य रहा।उन्होंने इसकी जांच की भी मांग की।

इन सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने मांग की कि कम से कम दोपहिया वाहनों को चक्की पुल से गुजरने की परमिशन दी जाए जिससे आम जनता को राहत मिल सके।
एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह बताया कि वो जनता की परेशानी से भली भांति परिचित है लेकिन भारी बारिशों के कारण पुल के पिलरों को भारी नुक़सान पहुंचा था जिस कारण इस पुल को पूरी तरह बंद किया गया था।उन्होंने कहा कि इसे लेकर एनएचएआई के साथ शीघ्र बैठक की जा रही है और अगर मौसम साफ रहा तो 15 सितम्बर को इस पुल को दोपहिया वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।उसके बाद इसकी मरम्मत करके 15 अक्टूबर तक हल्के चौपहिया वाहनों के लिए भी खोलने का प्रयास रहेगा।

यह भी पढ़े- Himachal News: हिमाचल में सकड़ी की तस्करी रोकने की एक कोशिश, आम-बान और पाजा सहित छह पेड़ प्रजातियों को काटने पर लगा प्रतिबंध

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox