होम / Kullu News: गौतम ऋषि के पवित्र स्थल में माफिया कूट रहा चांदी, ब्लास्टिंग कर निकाला क्रिस्टल

Kullu News: गौतम ऋषि के पवित्र स्थल में माफिया कूट रहा चांदी, ब्लास्टिंग कर निकाला क्रिस्टल

• LAST UPDATED : August 31, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Kullu News, Himachal:  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की गड़सा घाटी के तहत आने वाले मनिहार गांव के देवता गौतम ऋषि के पवित्र स्थल गौमुखी में ब्लास्टिंग कर क्रिस्टल निकाला जा रहा है। क्रिस्टल माफिया द्वारा पवित्र स्थल में से कीमती क्रिस्टल निकालकर चांदी कूटी जा रही है।

मजदूर लगा निकाला क्रिस्टल 

क्रिस्टल निकालने के लिए माफिया ने यहां पर टैंट लगाकर मजदूर लगाए हैं। करीब 20 से अधिक मजदूर अवैध खनन कर रहे हैं। इसको लेकर देव समाज में रोष है। अवैध खनन का सिलसिला अगर इसी तरह से चलता रहा तो खुदाई वाली जगह से भारी भूस्खलन भी हो सकता है। इससे गड़सा क्षेत्र में भयंकर तबाही होगी।

गड़सा में हुई भारी तबाही 

ध्यान देने वाली बात है कि गड़सा में इस बरसात में बादल फटने से भारी तबाही हुई थी। बुधवार गौतम ऋषि के पुजारी खुशी राम ने कहा कि मनिहार गांव के पीछे देवता गौतम ऋषि के पवित्र स्थल गौमुखी में ब्लास्टिंग से क्रिस्टल निकाला जा रहा है। विभाग द्वारा अभी तक क्रिस्टल माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।

क्रिस्टल माफिया के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

उन्होंने कहा कि क्रिस्टल माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। दूसरी ओर अब वन विभाग की भूमिका पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। आखिर खुलेआम ब्लास्टिंग कर क्रिस्टल निकालने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। इस संबंध में आरओ हुरला अमीर चंद ने कहा कि मौके पर टीम भेजी जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े- ICC World Cup: धर्मशाला में हो रहे इस बार के विश्वकप के कारपोरेट बॉक्स की मैच टिकट 30 हजार तक की मिलेगी, सबसे सस्ती टिकट होगी 1500 रुपए से शुरू

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox