India News (इंडिया न्यूज़), Himachal News, संवाददाता संजीव महाजन: जीवन बीमा निगम के प्रांगण मे बीमा कर्मचारियों के जोइंट फोरम के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज रोष प्रर्दशन किया और बीमा प्रबंधन तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर गुब्बार निकाला।
वीओ -यूनियन के मण्डल अध्यक्ष सुभाष चंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीमा प्रबंधन और केंद्र सरकार पेंशनरों के लिए फ़ैमिली पेंशन जो कि मूल वेतन का 15% देय है उसे बढ़ाकर 30% कर उसकी अधिसूचना जारी करे।उन्होंने कहा कि उनकी पेंशन अपडेशन हर वेतन के साथ स्वतः ही हो जानी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों का अंशदान निगम 10% से बढ़ाकर 14% करे।उन्होंने 1-08-22 से लंबित वेतन समझौते को जल्द सम्पन्न करने के लिए निगम प्रबंधन और सरकार पहल करे।
यह भी पढ़े- Manimahesh Yatra: शिव भक्तों के ऑफलाइन पंजीकरण आज से होगें चालु, 700 पुलिस जवान तथा 350 गृह रक्षक होगे तैनात