होम / Manimahesh Yatra: आज होगा छोटा शाही स्नान, कल से मणिमहेश यात्रा की शुरुआत, जानें इसके शुभ मुहूर्त

Manimahesh Yatra: आज होगा छोटा शाही स्नान, कल से मणिमहेश यात्रा की शुरुआत, जानें इसके शुभ मुहूर्त

• LAST UPDATED : September 6, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Manimahesh Yatra, Himachal: मणिमहेश यात्रा का छोटा शाही स्नान बुधवार 6 सितंबर को 3:38 शाम बजे शुरू होगा। शुभ मुहूर्त गुरुवार को 4:15 शाम बजे तक रहेगा। वीरवार से ही मणिमहेश यात्रा शुरू हो जाएगी। छोटे शाही स्नान में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हजारों श्रद्धालु मणिमहेश की डल झील पहुंचेंगे। जम्मू-कश्मीर से सैकड़ों शिव भक्त छोटा शाही स्नान करने के लिए भरमौर पहुंच चुके हैं। भद्रवाह से छोटे शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे चंबा के लिए रवाना हो चुके हैं। भरमौर में भरमाणी माता के दर्शन के बाद श्रद्धालु डल झील पहुंचेंगे।

यह है जन्माष्टमी का शुभ समय 

मणिमहेश यात्रा के दौरान मौसम भी साथ दे रहा है। मणिमहेश मंदिर के पुजारी पंडित विपिन शर्मा ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी का छोटा न्हौण 6 सितंबर अपराह्न 3:38 बजे शुरू होगा, जो 7 सितंबर अपराह्न 4:15 बजे तक चलेगा। छोटे न्हौण के बाद मणिमहेश यात्रा शुरू होगी। राधाष्टमी का बड़ा स्नान 22 सितंबर को दोपहर बाद 1:36 बजे शुरू होगा और 23 सितंबर दोपहर 12:18 बजे तक चलेगा। एसडीएम और मणिमहेश न्यास सचिव कुलवीर सिंह राणा ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अपना पंजीकरण जरूर करवाएं और प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें।

मणिमहेश यात्रा के समय ध्यान रखें यह जारी हुए दिशा-निर्देश

  • यात्री चिकित्सा प्रमाण पत्र साथ लाएं। आधार शिविर हडसर में स्वास्थ्य जांच करवाएं चढाई धीरे-धीरे चढे, सांस फूलने पर वहीं रुक जाएं
  • छाता, गर्म जूते, गर्म कपडे, बरसाती, टाॅर्च और डंडा साथ रखें
  • प्रशासन की तरफ से निर्धारित रास्तों पर ही चलें
  • स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने पर निकटतम शिविर को संपर्क करें
  • दुर्लभ जडी-बूटियों तथा पौधों के रक्षण में मदद करेें
  • यात्री अपना पहचान पत्र/आधार कार्ड साथ रखें
  • सुबह 4:00 बजे से पहले और शाम 5:00 बजे के बाद हडसर से यात्रा न करें
  • नशीले पदार्थों एवं मांस मदिरा के सेवन से दूर रहे
  • छह हफ्सेतों से ज्यादा गर्भवती महिलाएं यात्रा न करें
  • मौसम खराब होने पर हडसर और डल झील के बीच सुंदरासी, धन्छो, गौरीकुंड तथा डल झील पर सुरक्षित जगह पर रुके

यह भी पढ़े- Himachal Assembly Session: हिमाचल शिक्षा विभाग में लगी छुट्टीयों पर रोक, 11 से 25 सितंबर तक नहीं होंगो स्कूल बंद

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox