India News (इंडिया न्यूज़), Himachal News, संवाददाता संजीव महाजन: नूरपुर के बृजराज स्वामी मन्दिर में राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर नूरपुर चौगान से लेकर मन्दिर प्रांगण तक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें क़ृषि मंत्री चन्द्र कुमार चौधरी ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की तथा नूरपूर विधायक रणवीर सिंह निक्का, इंदौरा विधायक मलेन्द राजन, अम्बर महाजन ने विशेष रुप में उपस्थित रहे । शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा श्री बृजराज स्वामी मन्दिर में शीश झुकाया ।देर शाम मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक ,धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें हजारों लोगों उपस्थित रहे ।रात भर मन्दिर प्रांगण में भजन कीर्तन चला रहा तथा लोगों का श्रीभगवान श्रीकृष्ण के दर्शनों के सिलसला चला रहा ।रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म बड़ी धूमधाम से भजन कीर्तन और अशतबाजी चलाकर मनाया गया फिर उसके बाद वहां शमिल हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करके अपने आप को सौभाग्यशाली बनाया ।इस महोत्सव में नूरपूर वासियों के साथ साथ बाहरी राज्यों,दूर दूर के इलाकों के लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि चन्द्र कुमार चौधरी ने कहा बृजराज स्वामी मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है मैं जहां पर राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव पर आया हूं मेरे साथ अम्बर महाजन व स्थानीय विधायक रणवीर सिंह निक्का व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता शमिल हैं मैं सभी लोगों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई देता हूं इस मंदिर में स्वर्गीय राकेश महाजन द्वारा जो श्रद्धालुओं की सेवा लिए कार्य शुरू किया गया था वह एक सराहनीय काम है और इसे बढ़ाने में स्वर्गीय सत महाजन का अहम योगदान है।
विधायक रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि नूरपूर बृजराज स्वामी मन्दिर में राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है यहां सभी लोगों बहुत उत्सुकता से पर्व मना रहे हैं मैं समस्त जनता को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देता हूं और हर वर्ष इसी तरह यह महोत्सव मनाया जाए उसकी कामना करता हू
पूर्व मंत्री राकेश पठानिया ने सभी इलाका वासियों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़े- Himachal News: पर्यटन को एक बार फिर लगा झटका, दिल्ली-शिमला-भूंतर पर आपदा पड़ी भारी