होम / G-20 Summit: हिमाचल में बागवानों को तुड़ान रोकने की दी सलाह, जी -20 के कारण चार दिन दिल्ली नहीं पहुंचेगे सेब

G-20 Summit: हिमाचल में बागवानों को तुड़ान रोकने की दी सलाह, जी -20 के कारण चार दिन दिल्ली नहीं पहुंचेगे सेब

• LAST UPDATED : September 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), G-20 Summit, Himachal: देश की राजधानी नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते हिमाचल का सेब आजादपुर सब्जी मंडी नहीं जाएगा। सेब की गाड़ियों को गुरुवार से लेकर 10 सितंबर तक दिल्ली जाने की अनुमति नहीं होगी। सेब को दिल्ली भेजने के लिए आने वाली समस्या को देखते हुए बागवानों ने तुड़ान रोक दिया है। प्रदेश में इन दिनों सेब का सीजन जोरों पर है। वीरवार को दिल्ली की आजादपुर मंडी के लिए सेब की गाड़ियां नहीं गईं। कुल्लू से जाने वाली गाड़ियां तीसरे दिन दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचती हैं। हालांकि यूपी, बिहार, पश्चिमी बंगाल की मंडियों के लिए जाने वाली खेप बिना किसी बाधा के जारी रहेगी।

बागवानों से सेब खरीद दिल्ली लेकर जाते है

इन राज्यों की छोटी-छोटी मंडियों सेब की काफी अधिक खरीद होती है। ऐसे में सूबे की सब्जी मंडियों में आए हुए व्यापारी बागवानों से सेब खरीदकर दिल्ली की बजाय अन्य मंडियों में भेज सकते हैं। कुल्लू की सब्जी मंडी बंदरोल, सब्जी मंडी पतलीकूहल, भुंतर, शाट में मिलाकर करीब 80,000 से 90,000 सेब क्रेट हर दिन आ रहे हैं। कुल्लू से करीब छोटे-बड़े 500 वाहन सेब लेकर बाहरी मंडियों के लिए निकल रहे हैं। जी-20 सम्मेलन में कड़ी सुरक्षा को देखते हुए सेब दिल्ली भेजने वाली बागवानों को इंतजार करना होगा।

40 प्रतिशत की कमीशन के साथ दिल्ली की आजादपुर मंडी में बेचते है सेब 

कुल्लू में करीब 40 प्रतिशत बागवान सेब को कमीशन एजेंटों के माध्यम से दिल्ली की आजादपुर मंडी में बेचते हैं। दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में एसबीटी फ्रूट कंपनी के कुल्लू के जिला प्रतिनिधि नरेश राणा ने कहा कि दिल्ली की आजादपुर मंडी में सेब के लदे वाहनों की आवाजाही 10 सितंबर तक बंद रखी गई है। इसलिए कुल्लू से दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी को जाने वाले ट्रक अब 11 सितंबर को ही वहां जा पाएंगे।

बागवानों को दी सेब तुड़ान रोकने की सलाह 

कुल्लू फलोत्पादक मंडल के अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय ने कहा कि जी-20 सम्मेलन को देखते हुए बागवानों से तुड़ान न करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान दिल्ली में वाहनों की आवाजाही के साथ ही रेहड़-फड़ी भी बंद की गई है। फलों के दामों में गिरावट की भी आशंका हैं। इसलिए बागवान सेब तुड़ान में जल्दबाजी न करें।

भट्ठाकुफर फल मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान प्रताप चौहान ने बताया कि इन दिनों मंडी में सेब की आपूर्ति कम हो गई है। आजादपुर मंडी में शिमला से सेब की काफी आपूर्ति जाती है। चार दिन तक मंडी बंद रहने से भट्ठाकुफर फल मंडी में सेब की आमद बढ़ने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े- Himachal Disaster: प्रदेश में आई आपदा का जायजा लेने आ रही है प्रियांका गांधी, 10-11 सितंबर को पहुंचेगी हिमाचल

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox