होम / Kinnaur Landslide NH 5: किन्नौर का सेब और स्पीति का मटर को अब काजा-ग्रांफू सड़क से निकाला जाएगा

Kinnaur Landslide NH 5: किन्नौर का सेब और स्पीति का मटर को अब काजा-ग्रांफू सड़क से निकाला जाएगा

• LAST UPDATED : September 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Kinnaur Landslide NH 5, Himachal News: एनएच-पांच के निगुलसरी में अवरुद्ध होने से किन्नौर से सेब, स्पीति से मटर और अन्य फसलों को काजा-ग्रांफू मार्ग से निकाला जाएगा। प्रशासन ने सीमा सड़क संगठन से काजा वाया लोसर-ग्रांफू-मनाली मार्ग को यातायात के लिए सुचारू रखने की अपील की है। उप मंडलाधिकारी हर्ष नेगी ने कहा कि इस बारे में बीआरओ के 94 आरसीसी और 108 आरसीसी को भी अवगत करवाया गया है।

पेट्रोलिंग कर रखी जाएगी निगरानी 

वहीं एसएचओ काजा को आदेश दिए गए हैं कि लोसर से छोटादड़ा तक रोजाना दो या तीन बार पेट्रोलिंग कर यातायात पर निगरानी रखें। इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष काजा में 94599-00399 तथा 89880- 98072 दी जा सकती है। वहीं, इसको लेकर डीएसपी केलांग को भी कोकसर के ग्रांफू से छोटादड़ा तक भी ट्रैफिक बहाली के लिए निगरानी करने और सड़क जानकारी सैटेलाइट के माध्यम से सूचना नियंत्रण कक्ष काजा को दी जाए।

यह भी पढ़े- CM Sukhu: जी 20 के दौरान हुई सीएम सुक्खू की पीएम से मुलाकात, हिमाचल आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की रखी मांग

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox