होम / Himachal News: शिव भक्त जग्म हजारों सालों से घर घर जाकर सुनाते आ रहे प्राचीन शिव विवाह, मां काली की गाथाएं

Himachal News: शिव भक्त जग्म हजारों सालों से घर घर जाकर सुनाते आ रहे प्राचीन शिव विवाह, मां काली की गाथाएं

• LAST UPDATED : September 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal News, संवाददाता संजीव महाजन: हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के भरमौर मणिमहेश भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए लाखों की संख्या में हिमाचल पंजाब हरियाणा जम्मू-कश्मीर से हर साल श्रद्धालु आते हैं इन भोलेनाथ के भक्तों के लिए जगह-जगह लंगर लगाए जाते हैं इसी मद्देनजर नूरपूर के मलकबाल बडूनी मोड़ पर माता काली मन्दिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जो लंगर लगाया गया है वहां पर हरियाणा से आए जग्म शिव भक्तों ने मां काली ,शिव भोलेनाथ के भजन ,गाथा गा कर सभी को सुनाई और शिव भोलेनाथ के जयकारों के साथ सभी भक्त झूम उठे।

भोले बाबा हर साल करते है अपार कृपा

शिव भक्त जग्म जगू ने कहा कि हरियाणा कुरुक्षेत्र में सभी जग्मो का स्थान है हम कुरुक्षेत्र से चले हुए और हमारा मुकेरियां गुरदासपुर मन्दिर है वहां से होते हुए मणिमहेश के लिए जा रहे हैं हम हर साल आते हैं भोले बाबा की अपार कृपा है और रास्ते में जो भंडारे है वहां प्रसाद ग्रहण करते हैं जैसे आज नूरपूर एरिया से निकलते हुए यहां रुके है और आगे भी रुकते हुए चम्बा की ओर प्रस्थान करेंगे हमें दस ग्यारह साल हो गए हमें आते हुए हम हर साल भोलेनाथ के चरणों में उनके दर्शन करते हैं।

यह भी पढ़े- Himachal News: काम की गुणवत्ता में कोताही बरतने तथा देरी पर तय होगी जवाबदेही, ज्वाली में की राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox