India News (इंडिया न्यूज़), Anurag Thakur, Himachal News: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) रविवार को शिमला के डीडीयू अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर वार्डों में जाकर मरीजों को फल वितरित किए। वहीं मरीजों से आयुष्मान योजना के तहत मिल रहे लाभ के बारे में बातचीत भी की। मरीजों ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया।
उन्होंने अनुराग ठाकुर से कहा कि आयुष्मान योजना के चलते उन्हें पैसा नहीं खर्च करना पड़ा और बेहतर उपचार मिला। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर अग्रसर है। देश को विश्व पटल पर पहुंचाया है।
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी हिमाचलवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देता हूं। पीएम मोदी का जीवन संगठन से लेकर सरकार तक सबके लिए प्रेरणा है। उनका हर पल राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए लगता है।
यह भी पढ़े- Sainik Schools: रक्षा मंत्रालय से आई हिमाचल सहित देश में 23 नए सैनिक स्कूल खोलने की मंजूरी