India News (इंडिया न्यूज़), Kangra News, Himachal, संवाददाता संजीव महाजन: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भाजपा मण्डल नूरपुर के अध्यक्ष जतिन्द्र सिंह पठानिया कहा कि 27 सितंबर बुधवार को सुबह 11 बजे नूरपुर में बने इंडोर स्टेडियम को अभी तक युवाओं के लिए न खोलने के कारण एक रोष रैली निकालेगी। जो बचत भवन नूरपुर से चलकर S.D. M. Office तक जाएगी और फिर इस इंडोर स्टेडियम को एक महीने के अंदर खोलने हेतू ज्ञापन देगी।जतिन्द्र सिंह पठानिया ने बताया कि भाजपा सरकार में बने इस इंडोर स्टेडियम को प्रदेश में बनी कांग्रेस सरकार को आज 9 महीने बीत गए। बार-बार नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का के बोलने के बावजूद सरकार ने इसको नहीं खोला। जिस पर नूरपुर की जनता में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मसले को गंभीरता से ले और युवाओं को सुविधा दिलवाए । हमारे नूरपुर के बहुत सारे युवा इंडोर खेलों में भाग लेने के लिए व अभ्यास करने के लिए पठानकोट, ऊना आदि अन्य क्षेत्रों में जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा यह रोष मार्च एक सांकेतिक कदम है जिसमें 200 युवा भाग लेंगे!अगर सरकार नहीं जागी तो भारतीय जनता पार्टी नूरपुर इसे आंदोलन का रूप देकर जगह-जगह रोष रेलियाँ करेगी।
यह भी पढ़े- Una News: ऊना में तेजधार हथियार से की महिला की बेरहमी से हत्या