होम / TB Harega-Desh Jeetaga Campaign टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान से टीबी उन्मूलन का सपना होगा साकार

TB Harega-Desh Jeetaga Campaign टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान से टीबी उन्मूलन का सपना होगा साकार

• LAST UPDATED : March 3, 2022

TB Harega-Desh Jeetaga Campaign टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान से टीबी उन्मूलन का सपना होगा साकार

  • टीबी अब असाध्य बीमारी नहीं, अब इसका इलाज सरल
  • स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ली ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ अभियान की शपथ
  • स्वास्थ्य विभाग ने लिया संकल्प, कहा- 2025 तक ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’

इंडिया न्यूज, धर्मशाला :

TB Harega-Desh Jeetaga Campaign : राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के तहत ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ अभियान से भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है।

इसको लेकर जिले में समुदाय स्तर पर व्यापक अभियान चलाया जाएगा। ये शब्द मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरुदर्शन गुप्ता ने गुरुवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला के सभागार में ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ अभियान को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहे।

इस बैठक में मुख्य रूप से सभी स्वास्थ्य खंड मुख्यालय में तैनात हेल्थ एजुकेटर, सुपरवाइजर और कम्युनिटी हेल्थ अधिकारियों ने भाग लिया।

टीबी उन्मूलन अभियान को जनांदोलन बनाने की आवश्यकता (TB Harega-Desh Jeetaga Campaign)

डा. गुप्ता ने कहा कि टीबी उन्मूलन के अभियान को जनांदोलन बनाने की आवश्यकता है और आम जनमानस को इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी, तभी हम इस रोग को मिटा पाएंगे।

उन्होंने कहा कि टीबी अब असाध्य बीमारी नहीं है। अब इसका इलाज सरल है तथा समय पर इलाज करवाने से रोगी पूर्णतया स्वस्थ हो जाता है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस बीमारी को छुपाए नहीं और लक्षण होने पर तुरंत अपनी जांच करवाएं। टीबी का इलाज व जांच हर स्वास्थ्य केंद्र पर मुफ्त है।

उन्होंने बताया कि मार्च महीने में ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ अभियान के तहत पूरे जिले में जन जागरण की अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने इसके बारे में सभी आए हुए प्रतिभागियों के साथ विस्तृत में चर्चा की।

स्वास्थ्य कर्मियों ने ली ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ अभियान की शपथ (TB Harega-Desh Jeetaga Campaign)

इस अवसर पर सभागार में उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ अभियान की शपथ दिलाई गई। सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे पूरे जीवन काल में अपने परिवार, अपने सहकर्मी और पड़ोसी को क्षय रोग के लिए जागरूक करेंगे।

लोगों को खांसने के सही तरीके का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे। टीबी रोग की रोकथाम संबंधी जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे मार्च महीने में जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

उनके द्वारा लोगों को टीबी रोग के लिए जागरूक करने के साथ-साथ इस बीमारी के प्रति सतर्क रहने के जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अभियान के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर चौतरफा रणनीति के साथ मैदान में उतर रहा है जिसमें इस बीमारी के कारणों को लोगों तक पहुंचाना जिससे वो जागरूक हों, दूसरा टीबी की बीमारी के चपेट में आए लोगों की पहचान कर उनको इलाज दिलाना और तीसरा वर्तमान में जो टीबी के मरीज जिलेभर में हैं, उनको उच्चतम स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है।

‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ का नारा 2025 तक जिले को टीबी की बीमारी से मुक्ति दिलाएगा।

क्या कहते हैं जिला क्षय रोग अधिकारी (TB Harega-Desh Jeetaga Campaign)

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सूद ने बताया कि अप्रैल, 2018 से भारत सरकार टीबी के मरीजों के लिए निक्षय पोषण योजना चला रही है जिसके तहत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत उनको आहार उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसमें 500 रुपए प्रतिमाह इलाज के दौरान दिए जा रहे हैं तथा बिगड़ी हुई टीबी के रोगियों को अतिरिक्त 1,500 रुपए प्रति माह सरकार द्वारा दिए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का ध्येय लोगों को क्षय रोग अर्थात तपेदिक नामक बीमारी के विषय में जागरूक करना और क्षय रोग की रोकथाम के लिए कदम उठाना है।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. विक्रम कटोच, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. गुरमीत कटोच, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सूद, डा. सौरभ, ड्रग रेजिस्टेंट टीबी को-आर्डिनेटर विशाल शर्मा, डिस्टिक प्रोग्राम को-आर्डिनेटर संजीव, जिले के मास मीडिया अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षक, कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी, टीबी हेल्थ विजिटर भी उपस्थित रहे।

वर्ष 1962 में शुरू किया राष्ट्रीय टीबी कार्यक्रम (TB Harega-Desh Jeetaga Campaign)

सबसे पहले साल 1962 में देशभर में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय टीबी कार्यक्रम शुरू किया और देशभर में जिला टीबी केंद्र स्थापित किए गए।

इसके बाद वर्ष 1993 में डब्लयूएचओ ने टीबी को लेकर वैश्विक आपातस्थिति घोषित की। वर्ष 1997 में केंद्र ने डायरेक्टली आब्जर्वेबल ट्रीटमेंट शार्ट कोर्स डीओटीएस की शुरूआत की।

इसके बाद केंद्र ने वर्ष 2005 से 2011 के बीच पूरे देश में अभियान चलाया। साल 2012 से 2017 के बीच राष्ट्रीय रणनीतिक योजना लाई गई जिसमें टीबी मामलों की अनिवार्य सूचना सुनिश्चित की गई। TB Harega-Desh Jeetaga Campaign

Read More : Davis Cup 2022 Countdown Begins रामकुमार पहला सिंगल्स और युकी भांबरी दूसरा सिंगल्स खेलेंगे

Read More : Helicopter Emergency Landing केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद के हेलिकाप्टर की आपात लैंडिंग

Read More : OPS Demand पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एनपीएस कर्मचारियों ने घेरी हिमाचल विधानसभा

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox