होम / बिना डॉक्टर की पर्ची के प्रतिबंधित दवाइयां ना बेचें दवा विक्रेता 

बिना डॉक्टर की पर्ची के प्रतिबंधित दवाइयां ना बेचें दवा विक्रेता 

• LAST UPDATED : October 1, 2023

प्रतिबंधित दवाइयों के दुरुपयोग होने से रोकने के लिए ड्रग नियंत्रण विभाग जिला कांगड़ा ने धर्मशाला में केमिस्ट एसोसिएशन के साथ मिलकर जिला भर के दवा विक्रेताओं को जागरूक किया धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर सिंह रहे समारोह के दौरान दवा विक्रेताओं ने प्रतिबंधित दवाइयां बेचने के संदर्भ में संदेह निवारण भी किया जिसमें ड्रग इंस्पेक्टर धर्मशाला मीनाक्षी जसवाल तथा ड्रग इंस्पेक्टर देहरा पारुल ठाकुर ने जिला भर के दवा विक्रेताओं का प्रतिबंधित दावों के रखरखाव को लेकर मार्गदर्शन किया।

जिला कांगड़ा के अतिरिक्त ड्रग नियंत्रक आशीष रैना ने विक्रेताओं को प्रतिबंधित दवाइयों के उचित रखरखाव का आवाहन किया ताकि जिला में बढ़ते हुए नशे के मामलों पर लगाम लगाई जा सके उन्होंने कहा कि दवा विक्रेता समाज में एक अहम रोल अदा करता है तथा समाज में नशे से लड़ने के लिए भी दवा विक्रेताओं का आगे आना बेहद जरूरी है

 

 

समारोह के दौरान एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर सिंह ने प्रतिबंधित दवाइयों के संदर्भ में अपने अनुभव साझा किए उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि जिला भर के दवा विक्रेता एक ही मंच पर इकट्ठा होकर अपने व्यवहारिक मसलों पर चर्चा कर रहे हैं प्रतिबंधित दवाइयों के दुरुपयोग करने पर दावा विक्रेताओं पर होने वाली कानूनी कार्यवाही पर भी एएसपी वीर बहादुर ने प्रकाश डाला हिमाचल में बढ़ते नशे के कारण युवा कैप्सूल तथा साइकॉट्रॉपिक दवाइयों की तरफ बढ़ रहा है जिसमें दवा विक्रेताओं की भूमिका है कि डॉक्टर की पर्ची पर सही व्यक्ति को सही दवाई देकर वह अपने कर्तव्य का निर्वहन करें उन्होंने कहा की दवा विक्रेता द्वारा नियमों के उल्लंघन करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही का प्रावधान है इस मौके पर दवा विक्रेताओं को शेड्यूल एच 1 रजिस्टर भी दिए गए जिसमें प्रतिबंधित दवाइयों का रिकॉर्ड रखना अनिवार्य होगा ऐसा न करने पर दवा विक्रेता को ड्रग नियंत्रण विभाग की ओर से कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है उन्होंने कहा कि इस मुहिम में प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ा है सभागार में मौजूद केमिस्ट संगठन तथा दवा विक्रेताओं ने सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए नशे के उन्मूलन के लिए प्रण लिया है इस समारोह में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के विभिन्न पद अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

 

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox