India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात देखने को मिला है। शिमला में बारिश जारी है और साथ ही कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। रविवार रात को लाहौल एवं कुल्लू में हल्की बर्फबारी सहित बरसात हुई। मनाली में सुबह बारिश हुई, जिस कारण मनाली-लेह मार्ग वाहनों का आना-जाना जिंगजिंगबर के आगे बर्फबारी के तहत रोक दिया गया। बारालाचा दर्रे में बर्फ जम गई। जिससे दारचा के आगे किसी भी वााहन को जाने की अनुमति नहीं दी गई।
वहीं देर शाम तक सीमा सड़क संगठन द्वारा बर्फ हटाकर रास्ते को खोला गया। परंतु यातायात के आने-जाने की रोक हटाने पर प्रशासन फैसला लेगी। कहा जा रहा है, मानसून दो-तीन दिनों में हिमाचल से विदा होगा। कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, सिरमौर, ऊना तथा सोलन- इन 6 जिलों से मानसून अलविदा अदा कर चुका है। हालांकि, शिमला जिले के निचले इलाकों से यह आंशिक रूप से चला गया है।
कुल्लू, किन्नोर, लाहौल-स्पीति, मंडी, चंबा तथा शिमला के ऊपरी क्षेत्रों से यह दो-तीन दिनों के अंदर-अंदर विदा लेगा। पिछले साल भी मानसून की विदाई 3 अक्टूबर को हुई थी। इस साल मानसून सीजन में सामान्य से 20 प्रतिशत ज्यादा बरसात हुई है। 24 जून को प्रदेश में मानसून का प्रवेश हुआ था। राज्य में पश्चिमी विश्व अभी भी सक्रिय है।
प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में 2 अक्टूबर को बारिश और 3 अक्टूबर के बाद पूरे हफ्ते के लिए राज्य में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। हिमाचल में मौसम साफ होने के साथ ही घास कटाई का काम शुरू होगा। सेब बगीचों समेत चारगाहों और घासणियों में घास कटाई शुरू कर दी जाएगी। घास की इस कटाई का सीजन करीबन पूरा महीना चलेगा। इसके लिए मजदूरों की मांग भी बढ़ेगी।
यह भी पढ़े- Dharamshala News: हिमाचल खादी मंडल ने जारी की विशेष छूट, 108 दिन तक मिलेगा 20 प्रतिशत का मुनाफा