होम / Mandi News: एनएचएआई द्वारा 30 -35 मीटर सीधी कटाई की वजह से निक्का राम की 3 से 4 कनाल उपजाऊ भूमि ख़राब

Mandi News: एनएचएआई द्वारा 30 -35 मीटर सीधी कटाई की वजह से निक्का राम की 3 से 4 कनाल उपजाऊ भूमि ख़राब

• LAST UPDATED : October 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Mandi News, Himachal, संवाददाता संजीव महाजन: एनएचएआई द्वारा पठानकोट मंडी फोरलेन का कार्य आज कल जोरो शोरो से चला हुआ है किसी जगह सड़को की खुदाई तो किसी जगह बड़े बड़े पहाड़ों को काट कर फोरलेन सड़क का कार्य किया जा रहा है फोरलेन बन जाने से यहां भविष्य लोगों को सुविधा तो होगी पर वर्तमान में इस कार्य से कई लोगों को नुक्सान भी पहुंचा है ऐसा ही किस्सा जिला कांगड़ा के नूरपूर शहर के वार्ड नंबर जसालत में सामने आया है जिसमें जसालता वासी निकला राम की चार कनाल भूमि फोरलेन के कार्य चलते बह गई है ।

नूरपुर के रहने वाले निक्का राम ने एनएचएआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी कुछ जगह फोरलेन के जद में आ गई थी मेरी एक जगह के तीन तीन वार्ड बना कर पैसा दिया जा रहा है वो भी तीन किस्तों में उस में से भी अभी तक मेरे पास दो ही किस्तों के पैसे आए है निक्का राम ने कहा इस तरह से पैसों का आवंटन किया जा रहा है मेरी समझ से परे है जबकि कुछ लोगों को दो ही किस्तों में पूरा पैसा दिया जा चुका है उसके बाद निक्का राम ने आरोप लगाते हुए कहा की एनएचएआई ने अपनी भूमि जो की मेरी उपजाऊ भूमि के साथ लगती है उसके साथ साथ 30 से 40 मीटर तक गहरी कटाई कर दी है जिस कारण कुछ दिन पहले हुई बरसात के कारण में सारी उपजाऊ भूमि पानी में बह गई मेरी 3 से 4 कनाल भूमि भी ख़राब हुई और सारी फसल भी ।

निक्का राम ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हिमाचल प्रदेश के मुख्य्मंत्री से अपील की है कि मेरी जो जमीन के तीन वार्ड किए है उसे एक किया जाए और जो NHAI द्वारा 30 से 40 मीटर तक सीधी कटिंग की है उस जगह पर डंगे लगाए जाए ताकि आगे से मेरी भूमि को कोई भी नुकसान न हो ।

यह भी पढ़े- Swachhta Mitra Utsav: मेयर-पार्षदों सहित अफसरों ने डाली रिज पर नाटी, प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox