India News (इंडिया न्यूज़), Dharamshala, Himachal: हिमाचल के धर्मशाला में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप मैचों से पहले खालिस्तान समर्थक सक्रिय हुए। खालिस्तान समर्थकों द्वारा धर्मशाला में एक सरकारी विभाग के दीवार पर स्प्रे पेंट का इस्तेमाल कर खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखा गया। उधर, पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू करी। वहीं बाद में इस नारे को पुलिस के आला अफसरों की मौजूदगी में मिटाया गया।
सूत्रों के मुताबिक जल शक्ति विभाग के कार्यालय की दीवार पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा खालिस्तान जिंदाबाद का नारा स्प्रे पेंट का इस्तेमाल कर लिखा गया। दीवार पर लिखे गए इस नारे की जानकारी पुलिस को एक स्थानीय व्यक्ति के जरिए प्राप्त हुई। उस स्थानीय व्यक्ति की दी गई सूचना के बाद एसपी वीर बहादुर और एसपी हितेश लखनपाल एवं पुलिस थाना धर्मशाला की टीम भी मौके पर हाजिर रही।
दोनों अफसरों की मौजूदगी में दीवार पर लिखा नारे को मिटाया गया। इसके बाद उन्होंने इस मामले की जांच पड़ताल की शुरुआत करी। इसके साथ विभागों में लगे सीसीटीवी कैमरें को भी जांचना शुरू किया। गौरतलाप है कि इससे पहले भी कई शरारती तत्वों ने तपोवन स्थित विधानसभा परिषद की दीवार पर खालिस्तान समर्थन के नारे लिखे थे। उन्होंने वहां पर झंडा भी लगाया था।
जिसके कार्रवाही के चलते पुलिस द्वारा कुछ लोगों को विरासत में भी लिया गया। तो वहीं, वर्ल्ड कप के मैचेस से पहले ऐसी हरकत से सुरक्षा एजेंसी सोचने पर मजबूर हो गई है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़े- Solan News: हिमाचल उत्सव में हुआ जिला स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता…