होम / Cricket World Cup: मैच के बीच लड़खड़ाय खिलाड़ी, पहली बार दिखी धर्मशाला में इतनी खराब आउटफील्ड

Cricket World Cup: मैच के बीच लड़खड़ाय खिलाड़ी, पहली बार दिखी धर्मशाला में इतनी खराब आउटफील्ड

• LAST UPDATED : October 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Cricket World Cup, Himachal: विश्वकप के मैच शुरू होने से पहले सुखिर्यों में आई धर्मशाला स्टेडियम की खराब आउटफील्ड कमेंटेटरों की नजरों से भी नहीं बच पाई। लाइव कमेंटरी के दौरान उन्होंने कहा कि धर्मशाला स्टेडियम में उन्होंने इतनी खराब आउटफील्ड पहली बार देखी है। खराब आउटफील्ड में स्लाइड करते समय खिलाड़ियों के पांव और घुटने रेत में धंस रहे हैं, जोकि उनके लिए अगले मैचों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है।
मैच के दौरान कई ऐसे मौके देखने को मिले जहां पर खिलाड़ियों को मैदान के बीच लड़खड़ाते हुए देखा गया। 29.3 ओवर में बाउंडरी की तरफ आ रही गेंद को रोकने के लिए अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी मुजीब-उर-रहमान ने स्लाइड लगाने की कोशिश की तो उनका पांव और घुटना रेत में धंस गया। मैदान से उड़ती रेत और घास भी साफ देखी गई।

यह भी पढ़े- Indian Air Force Special Films: एयरफोर्स डे पर बॉलीवुड की ये…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox