India News (इंडिया न्यूज़) Bilaspur News, Himachal: एनसीसी नेवल यूनिट बिलासपुर की ओर से रविवार को 10 दिवसीय नौकायान शिविर का शुभारंभ लुहणू मैदान में किया गया। शिविर में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से सीनियर डिवीजन के 60 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। शिविर का शुभारंभ एनसीसी नेवल मुख्यालय बिलासपुर के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर डॉ. देबासिश गूहा ने हरी झंडी दिखाकर किया। शिविर के दौरान 10 दिन कैडेट गोबिंद सागर झील में नौकायन करेंगे और साथ में नौकायन की बारीकियां भी सीखेंगे।
शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें तीन सेलिंग वोट, दो रेस्क्यू वोट और एक सेफ्टी वोट एक साथ निकली। कैडेटों ने वोट चलाकर औहर तक लगभग 24 किलोमीटर नौकायन की। इस मौके पर मुख्य अनुदेशक भरत भूषण, पीओ अनिल शर्मा, मनीष ठाकुर, राजेश कुमार, संजीव कुमार, विक्रम, जीसीआई अंकिता, एएनओ सब लेफ्टिनेंट सुरेश कुमार, एएनओ केवल सिंह, सीटीओ अब्दुल मजीद मौजूद रहे।