होम / Israel-Palestine War: हमास बना रहे नागरिकों निशाना, इस्राइल ने किया बड़ा दावा

Israel-Palestine War: हमास बना रहे नागरिकों निशाना, इस्राइल ने किया बड़ा दावा

• LAST UPDATED : October 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Israel-Palestine War: इस्राइल के लिए पिछले 24 घंटे का समय अत्यधिक कठिन रहा है। जहां हमास के द्वारा किए जा रहे हमले में अभी तक 600 से अधिक लोग मारे गए है। जिसके बाद इस्राइल का एक चौकाने वाला दावा सामने आया है जिसमें ये कहा गया है कि, आतंकियों द्वारा सेना को निशाना नहीं बनाया बल्कि नागरिकों को निशाना बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर आईडीएफ की एक रिपोर्ट भी सामने आई जिसमें कहा कि, पिछले 24 घंटे बहुत कठिन थे, क्योंकि शनिवार को हमास के हमले के बाद अभूतपूर्व घटनाएं सामने आईं।

9/11 के हमले से तुलना

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस्राइल के द्वारा जवाबी कार्रवाई शुरू करते ही हमास के खिलाफ पूर्ण युद्ध की घोषणा कर दी। वहीं इस्राइल के रक्षा बल के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने इस विषय पर कहा कि, ये हमला एक तरह से, यह हमला 9/11 जैसा है या उससे भी भयावह है। यह सिर्फ किसी इमारत से टकराना नहीं बल्कि यह गाजा पट्टी नेचर पार्टी और नागरिकों को निशाना बनाना, बुजुर्ग का अपहरण करना था। इसके बाद हेचट ने कहा कि, हम इसका करारा जवाब देने जा रहे हैं। यह अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है, यह इस्लाम के खिलाफ है जैसे कि बच्चों को चोट पहुंचाना। मेरा मतलब है, यह सब समझना बहुत कठिन है और यह सब हम सभी को परेशान कर रहा है, मुझे उम्मीद है कि हिजबुल्लाह और ईरान इसमें शामिल होने की गलती न करें, बाकी हम तैयार हैं।

आतंकियों को चेतावनी

इसके बाद आईडीएफ प्रवक्ता ने आगे कहा कि, हम वर्षों से हमास के बारे में बात कर रहे हैं कि वे कौन हैं और वे क्या चाहते हैं – हमारे राज्य का विनाश, हर किसी को कल पता चल गया कि वे कौन हैं। उन्होंने हम पर जमीन पर, हवा में और समुद्र के रास्ते भी हमला किया। वे सैन्य ठिकानों के लिए नहीं आए थे, वे नागरिकों को निशाना बनाने आए थे, जिनमें बच्चे, शिशु, बुजुर्ग शामिल थे। दृश्य ऐसे हैं जो झकझोर रख देंगे। हमले की शैली बहुत ही बर्बर है।

ये भी पढ़े- Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी शुरू,…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox