India News (इंडिया न्यूज), Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल में भवनों की एटिक की ऊंचाई बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि बुधवार को होने वाली कैबिनेट में बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जा रहा है। प्राकृतिक आपदा के चलते प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना रोक दी गई थी। इसे लागू करने के लिए कैबिनेट में चर्चा होनी है। हिमाचल मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लोगों ने राहत देने के लिए भवनों की एटिक को रिहायशी बनाने का फैसला लिया है। इसका फायदा उन भवन मालिकों को होगा, जिनके नक्शे पास हैं। इसका लाभ लेने के लिए भवन मालिकों को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीसीपी) या शहरी निकायों में अपना नक्शा रिवाइज करना होगा।
इसके बाद एटिक की ऊंचाई 3.05 मीटर किए जाने की अनुमति मिलेगी। प्रदेश सरकार के इस फैसले से नए प्लॉट मालिकों को ज्यादा फायदा होगा। उल्लेखनीय है कि शिमला प्लानिंग एरिया में ढाई मंजिला भवन नक्शा पास करने की अनुमति है, एटिक को मंजिल बनाए जाने से लोगों को फायदा होगा। उन्हें मंजिलों की तरह एटिक में बिजली और पानी के कनेक्शन मिल सकेंगे। उल्लेखनीय है कि पहले प्रदेश में एटिक में रहने की अनुमति नहीं थी। एटिक की सेंटर से ऊंचाई 2.70 मीटर होने से इसे मंजिल नहीं माना जाता था। अब सरकार ने कैबिनेट की बैठक में एटिक की ऊंचाई 3.05 मीटर किए जाने पर इसे रिहायशी बनाने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़े- Himachal News: हिमाचल में पेट्रोल-डीजल के नए ऑटो की खरीद पर…