India News (इंडिया न्यूज), Solan, Himachal News: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रेन सेट (सेल्फ प्रोपेल्ट हाइड्रोलिक मल्टीपल यूनिट) का ट्रायल फिर से फेल हो गया। सात माह बाद ट्रेन सेट को सोमवार देर शाम कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर चलाया गया। इसे धर्मपुर तक चलाने की योजना थी। टकसाल तक पहुंचने से पहले ही इंजन गर्म हो गया और इसे वापस कालका रेलवे स्टेशन ले जाया गया। इस दौरान इसे अपग्रेड करने वाली टीम के सदस्य भी मौजूद रहे।
मंगलवार को भी इन्होंने कालका में खड़ी ट्रेन सेट में तकनीकी खामियां जांचीं। वहीं अब ट्रेन सेट को अपग्रेड करने वाली टीम के अन्य सदस्य भी बुलाए गए हैं। टीम इसमें खामियों को जाचेंगी। इसके बाद इसी सप्ताह दोबारा से इसके ट्रायल शुरू किए जाएंगे। कालका-शिमला ट्रैक पर फरवरी में ट्रेन सेट का ट्रायल लिया गया था, मगर तीन बार ट्रायल लेने के बाद यह असफल रहा था। ऐसे में अब इसमें पावर ब्रेक, गियर बॉक्स और सस्पेंशन को अपग्रेड करने के बाद दोबारा से लाया गया, परंतु दोबारा से इनमें इंजन गर्म होने की समस्या आ रही है।
हालांकि अन्य खामियों अभी अपग्रेड हो चुकी हैं, इससे कोई परेशानी नहीं है। रेलवे अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेन सेट का कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर दोबारा से ट्रायल लिया गया। मगर इसमें इंजन गर्म होने की समस्या आई है। अंबाला से अब तकनीकी टीम बुलाई गई है। टीम इसमें इंजन की समस्या जांचेगी। इसी सप्ताह इसके दोबारा से ट्रायल होगा
ये भी पढ़े- BREAKING: पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड, मोस्ट वांटेड राशिद लतीफ का पाकिस्तान…