होम / Nissan: सड़क के साथ पहाड़ों पर भी दौड़ेगी ये कार, Nissan ने पेश की Hyper इलेक्ट्रिक SUV

Nissan: सड़क के साथ पहाड़ों पर भी दौड़ेगी ये कार, Nissan ने पेश की Hyper इलेक्ट्रिक SUV

• LAST UPDATED : October 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Nissan: अगर आप एक नई एसयूवी लेने की सोच रहे हैं। वह एसयूवी आपको ऑफरोडिंग के साथ इको-फ्रैंडली भी हो। ऐसे में आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि Nissan द्वारा पेश की गई ये एसयूवी बिलकुल आपके लिए है। बता दें कि जापानी कार निर्माता कंपनी निसान 25 अक्टूबर को जापान मोबिलिटी शो के दौरान पेश करेगी।

निसान हाइपर एडवेंचर

खबरों के मुताबिक, ये निसान की तरफ से एडवांस ईवी सीरीज की दूसरी व्हीकल है। सड़क पर गाड़ी को लंबे समय तक चलाने के लिए ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है। इसलिए V2X तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस एसयूवी के जरिए पहाड़ी इलाकों की यात्रा हो या फिर कहीं दूर घूमने जाना हो। ये सभी आउटडोर ट्रैवेल प्लान को पूरा करने में सक्षम है।

V2X तकनीक

बता दें कि V2X तकनीक का इस्तेमाल कर दूसरे गैजेट्स को बिजली देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें (V2H) तकनीक दी गई है। जिसके जरिए आप घरेलू उपकरणों को भी बिजली की सप्लाई की कर सकते है।

पहाड़ों पर चलने में सक्षम

चाहें बर्फीली पहाड़ी या हरे-भरे वर्षावन के कीचड़ भरे रास्ते, निसान की एडवांस e-4ORCE ऑल-व्हील-कंट्रोल सिस्टम के मदद से आप डेस्टिनेशन तक आसानी से सुरक्षित तरीके से पहुंच सकते है।
इस SUV के रूफ यानी छत और विंडो को ग्लॉस से तैयार किया है। कार को बर्फीले इलाकों में आसानी से चलाने के लिए पहियों और आगे और पीछे के बंपरों को क्रैम्पन या स्नो ट्रैक्शन गियर लगाया गया है।

Also Read :

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox