India News (इंडिया न्यूज़) Kanya Pujan 2023 : नवरात्रि का हिंदू धर्म में खास महत्व है। इस दौरान भक्त मां दुर्गा का पूजा उपासना करते है। नौवें दिन भक्त कन्या पूजन करते है। बता दें कि इस बार 22 अक्टूबर को अष्टमी और 23 अक्टूबर को नवमी पूजन है। अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन में कन्याओं को माता के रूप में पूजते हैं और उपहार भी देते हैं। आइए जानतें हे उन खास उपहारों के बारे में
छोटे बच्चों को पढ़ने का सामान पसंद होता है। इसलिए आप स्टेशनरी का सामान जैसे – पेन, पेंसिल, रबर, कलर दें सकते है।
कन्या पूजन में पैसे देने के साथ-साथ आप लंच बॉक्स और पानी की बोतल दे सकते हैं। क्योंकि बच्चों को स्कूल जाने के लिए लंच बॉक्स और पानी की बोतल की जरुरत पड़ती है।
छोटे बच्चे पैसे संभाल कर नहीं रख पाते है। इसलिए गुल्लक देना अच्छा विकल्प होगा। ताकि वह अपने पैसे संभालकर रख सकें।
Also Read :