होम / District Level World Hearing Day : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में मनाया गया दिवस

District Level World Hearing Day : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में मनाया गया दिवस

• LAST UPDATED : March 5, 2022

इंडिया न्यूज़, धर्मशाला:

District Level World Hearing Day जिला स्तरीय विश्व श्रवण दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पठियार में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को कानों की देखभाल के प्रति जागरूक करना था। ये जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ0 गुरदर्शन गुप्ता ने दी।

उन्होने बताया की कान मनुष्य के शरीर का एक अमूल्य अंग है अतः इनकी देखभाल के प्रति हमें जागरूक होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया की विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पूरी दुनिया में लगभग 5 प्रतिशत लोग पूर्णता या आंशिक रूप से बहरापन के शिकार हैं इसका कारण अनुवांशिक, लंबे समय तक कानों का संक्रमण, चोट लगना या किसी दवाई का साइड इफेक्ट आदि हो सकता है। अगर समय रहते कम सुनाई देने की स्थिति को पहचान ले तो पूरी उम्र बहरापन की त्रासदी से बच सकते हैं। (District Level World Hearing Day)

District Level World Hearing Day

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ गुरमीत कटोच ने बताया की कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का फ्री चेकअप होता है अगर कोई बच्चा बहरेपन का शिकार है और इलाज संभव है तो सरकार उसका मुफ्त इलाज करवाती है। अतः कभी भी बहरेपन की स्थिति में अपने रोग को छुपाए ना और समय रहते उसका इलाज करवाएं। इस अवसर पर स्थानीय प्राइमरी हेल्थ सेंटर में कार्यरत डॉक्टर उमंग डोगरा ने भी अपने विचार रखे। बच्चों द्वारा विश्व श्रवण दिवस के मौके पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

District Level World Hearing Day

सभी प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह वितरित किए गए जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सी आर ठाकुर तथा स्वास्थ्य शिक्षका अंजलि द्वारा बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन तथा कोविड अनुरूप व्यवहार के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई। स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने बच्चों से आह्वान किया कि वह प्राप्त जानकारी को अपने पास ही ना रखते हुए अपने घर तथा आसपास के लोगों से भी सांझा करें, ताकि सभी लोग इस जानकारी का लाभ उठा सकें। इस मौके पर स्कूल टीचर तथा बाकी स्टाफ भी उपलब्ध रहा।

District Level World Hearing Day 

Read More: Realme V25 Launched: कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ स्मार्टफोन की कीमत जाने

Read More : Railway Line Works Progress: 20 से 24 किलोमीटर तक बनेगी रेललाइन

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox