India News (इंडिया न्यूज़) Cryptocurrency Fraud: हिमाचल में क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों के झांसे में IAS, IFS अधिकारियों समेत कई कर्मचारी शामिल हैं। ठगों ने कुल रकम का दोगुना किए जाने का झांसा दिया था। जानकारी के मुताबिक मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा में कई लोगों ने अपना पैसा निवेश किया है।
अनिल और अभिषेक की तलाश जारी
बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में पुलिस को हमीरपुर के अनिल और ऊना निवासी अभिषेक की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन फिलहाल ये दोनों आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने ही सभी निवेशकों को कहा था कि आपके पैसे डबल हो जाएंगे। इस मामले में पुलिस ने अभी तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
Also Read :