होम / Harrdy Sandhu Molested: मैडेल इंडिया टूर पर निकले हार्डी संधू, बताया अपनी जिंदगी का दर्दनाक किस्सा

Harrdy Sandhu Molested: मैडेल इंडिया टूर पर निकले हार्डी संधू, बताया अपनी जिंदगी का दर्दनाक किस्सा

• LAST UPDATED : October 31, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Harrdy Sandhu Molested: हार्डी संधू म्यूजिकल इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा जाना माना नाम है। उन्होंने अपनी आवाज से कई दिनों को अपना फैन बनाया है। इन दिनों वह मैडेल इंडिया टूर पर निकले हैं। वही इस बीच उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान हो चुका है और इस खुलासे के बाद से हर जगह उनकी ही चर्चा है।

मॉलेस्टेशन का क्या खुलासा

बता दे कि अपनी टूर के दौरान हार्डी संधू ने बहुत बड़ा खुलासा किया। जैसे सुनने के बाद हर कोई हैरान हो गया। उन्होंने बताया कि वह एक बार मॉलेस्टेशन का शिकार हो चुके है। वह मॉलेस्टेशन का दर्द का भी खुलासा किया और बताया कि उसे दौरान वह क्या महसूस कर रहे थे। हाल ही में हुए अपने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक शादी में जब वह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। तभी एक अधेड़ उम्र की महिला उनसे छेड़छाड़ करने लगी। अपने शब्दों में उन्होंने कहा, “डेढ़ या दो साल पहले एक शादी का फंक्शन था। मेरे सामने, लगभग 30, 40 या 45 साल की एक महिला थी। वह नाच रही थी और मुझसे कह रही थी कि मंच पर मेरे साथ आना चाहती है।”

Harrdy Sandhu Molested

Harrdy Sandhu Molested

महिला ने की गंदी हरकत

सिंगर ने कहा, “मैंने उसे कहा अगर मैं तुम्हें बुलाऊंगा तो दूसरे लोग भी ऐसा चाहेंगे और यह मुश्किल होगा लेकिन वह नहीं मानी और उसने मंच पर आने की जिद की फिर मैने हार मान ली और कहा कि आप आ जाओ” सिंगर ने फिर बताया कि महिला ने उन्हें गले लगाने के लिए पूछा और उसके लिए भी उन्होंने हामी भरदी इसके बाद उन्होंने कहा उन्होंने मुझे गले लगाया और उसने मेरे कान को जाटा।

2013 से शुरू हुई कामयाबी

बता दे की हार्डी संधू का असली नाम हरदविंदर सिंह संधू है। उन्होंने ‘टकीला शॉट’ गाने से अपनी सिंगिंग करियर की शुरुआत करी थी और 2013 में आए उनके गाने ‘सोच’ की वजह से उन्हें पहचान मिली अब उन्हें इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ‘तितलियां वर्गा’, ‘नाह’, ‘बिजली बिजली’ और ‘क्या बात ऐ’ जैसे कई बेहतरीन गाने दिए हैं।

येे भी पढ़े- Railways Insurance Cover: रेलवे बीमा कवर हर यात्री का के लिए…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox