India News (इंडिया न्यूज़) North India Pollution: पंजाब हरियाणा सहित पूरा उत्तर भारत इस समय प्रदूषण की मार झेल रहा है। पिछले तीन दिन से प्रदूषण का स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिससे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर भारत में प्रदूषण बेहद ही तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लोग घर से निकलना भी नहीं चाह रहे हैं। बीमार लोग अपने घर से बिलकुल नहीं निकल रहे हैं। हालात ऐसे हैं की हवा में AQI का आंकड़ा 450 हो गया है।
उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से AQI की श्रेणी खराब दर्ज की जा रही है। दूसरी तरफ से अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बता दें कि आंकड़ा 400 के पार हो रहा है। इसलिए घर से बाहर निकलें तो स्मॉग से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें।
स्मॉग को खत्म करने के लिए नगर निगम पानी का छिड़काव करवा रहे है। वहीं प्रदूषण विभाग और जिला प्रशासन ने प्रदूषण के रोकथाम के लिए कदम उठा रहें है। बता दें कि प्रदूषण का मुख्य कारण उद्योग में हो रहे निर्माण कार्य हैं। साथ ही सड़क निर्माण, फैक्ट्री क्षेत्र जहां धुआं काफी मात्रा में उड़ रहा है, जिससे प्रदूषण फैल रहा है।
Also Read :