India News (इंडिया न्यूज़) Himachal Pradesh: अगर आप इस सर्दी घूमने का प्लान बना रहे है। ऐसे में सबसे पहले आपके मन में हिमाचल प्रदेश का नाम जहन में जरूर आएगा। जिसमें मनाली, धर्मशाला या शिमला सबसे अच्छे ऑप्शन होते है। लेकिन आप जानेगे इस सर्दी शिमला ही क्यों आपके लिए है सबसे अच्छा ऑप्शन।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की हवा मनाली और धर्मशाला से साफ है। तभी सभी पर्यटक भी दौड़े-दौड़े आ रहे हैं। शनिवार को शिमला में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूई 24 रहा। जबकि मनाली में 45 और धर्मशाला में 52 रहा। हिमाचल प्रदेश में बद्दी की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है। यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 163 पहुंच हो गया है। देश की राजधानी नई दिल्ली में तो यह 400 के पार हो गया है।
बता दें कि शनिवार को हिमाचल के परवाणू का 49, सुंदरनगर, डमटाल का AQI 51, नालागढ़ का 69, कालाअंब का 61, ऊना का 70, पांवटा साहिब का 82 और बरोटीवाला का 89 रहा।
बता दें कि 50 से नीचे अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच कमजोर, 301 से 400 के बीच बहुत कमजोर और 401 से ऊपर गंभीर की श्रेणी में आता है।
Also Read :