India News(इंडिया न्यूज़), Earthquake, Himachal: देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भूकंप की घटनाएं लगातार घट रही हैं। इन्हीं घटनाओं के चलते पंजाब के रूपनगर में भी बुधवार-गुरुवार को देर रात भूकंप के झटके महसूस हुए है। जिसकी तीव्रता 3.2 थी। वहीं राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार अभी तक जान-माल के किसी नुकसान की कोई घटना सामने नहीं है। भूकंप के झटके 1 बजकर 13 मिनट पर महसूस हुए हैं। भूकंप की गहराई जमीन के 10 किलोमीटर नीचे तक थी। जानकारी है कि पंजाब से सटे हिमाचल प्रदेश में भी कई इलाकों में इसके झटके महसूस हुए।
मंगलवार की शाम 6:52 बजे पर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस हुए है। जिसकी तीव्रता 3.5 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप मंगलवार शाम 6:52 बजे पर आया था। भूकंप का केंद्र अयोध्या से 2.5 किलोमीटर उत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।
ये भी पढ़े- Aaj Ka Panchang: जानें क्या है आज का शुभ योग और…