होम / Himachal News: अच्छी शिक्षा के लिए विभाग ने उठाया कदम, 1,100 स्कूलों और 50 कॉलेजों को मिलेगा एक्सीलेंस का दर्जा

Himachal News: अच्छी शिक्षा के लिए विभाग ने उठाया कदम, 1,100 स्कूलों और 50 कॉलेजों को मिलेगा एक्सीलेंस का दर्जा

• LAST UPDATED : November 8, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Himachal News: अब प्रदेश के 1,100 स्कूलों और 50 कॉलेजों को एक्सीलेंस का दर्जा मिलेगा। अच्छी शिक्षा देने के लिए सिक्षा विभाग ने इन स्कूलों-कॉलेजों के सिलेक्शन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

अब संस्थानों में शिक्षकों की कमी नहीं होगी

हिमाचल प्रदेश के 1,100 स्कूलों और 50 कॉलेजों को अब एक्सीलेंस का दर्जा मिलेगा। अच्छी शिक्षा देने के लिए विभाग ने इन स्कूलों-कॉलेजों सिलेक्शन शुरू कर दी है। और इन सभी संस्थानों में शिक्षकों की कोई कमी नहीं होगी। और इन सभी का आधारभूत ढांचा भी मजबूत किया जाएगा।

और स्टूडेंट्स की कम संख्या वाले स्कूल को मर्ज भी किया जायेगा। इस पहले चरण में 500 प्राइमरी, 200 मिडल, 200 हाई और 200 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल को नजर में रखते हुए एक्सीलेंस संस्थान बनाए जाएंगे। बाकी बचे स्कूलों का सिलेक्शन अगले साल किया जाएगा।

प्राइमरी स्कूलों में पांच शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे

अगर कोई चयनित स्कूल या कॉलेज रूल्स पर खरा नहीं उतरेगा तो उससे दर्जा भी वापस ले लिया जाएगा। प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने यह नया प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत ऐसे स्कूलों को पहले चरण में चुना जाएगा, जहां आसपास के स्कूलों की संख्या अधिक होगी और वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम होगी।

और इन एक्सीलेंस प्राइमरी स्कूलों में पांच शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे। मिडल, हाई और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में हर विषय का शिक्षक नियुक्त करवाया जाएगा। और जिन जिन स्कूलों के भवनों में स्टूडेंट्स के बैठने की संख्या पर्याप्त होगी, उन्हें भी पहले ही चरण में चुन लिया जाएगा।

ये भी पढ़े- Diwali 2023: आखिर क्या कारण है लोग धनतेरस को ही सोना-चांदी…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox