होम / Himachal Pradesh: सर्दियों में जन्नत हैं हिमाचल की ये जगहें, देखकर जिंदगी भर नहीं भूलेंगे

Himachal Pradesh: सर्दियों में जन्नत हैं हिमाचल की ये जगहें, देखकर जिंदगी भर नहीं भूलेंगे

• LAST UPDATED : November 14, 2023
India News (इंडिया न्यूज़) Himachal Pradesh: इस सर्दी अगर आप घूमने का विचार कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको जरूर जाना चाहिए।

कुफरी, हिमाचल प्रदेश

कुफरी पर्यटन: कुफरी में घूमने और करने के लिए सर्वोत्तम स्थान | हिमाचल

 

कुफरी हिमाचल के शिमला जिले का एक रिसॉर्ट है। अगर आपको भीड़भाड़ से अलग रहना हैं तो कुफरी आपके लिए सबसे बेस्ट है। हनीमून कपल्स के बीच भी कुफरी काफी लोकप्रिय है। यहां आपको ठंड के साथ-साथ चारों तरफ हरियाली देखने को मिलेगी।

मनाली, हिमाचल प्रदेश

मनाली हिल स्टेशन: कल्पना से कहीं अधिक दर्शनीय | 9News Hindi

 

सर्दी की छुट्टियां बीताने के लिए मनाली एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां पर आप हिडिंबा देवी मंदिर, मनाली सेंचुरी और माल रोड पर घूम सकते हैं। बर्फ से ढके रोहतांग पास को जरूर एक बार देखें।

मसूरी, उत्तराखंड

मसूरी की यात्रा और पर्यटन स्थल – Places To Visit In Mussoorie In Hindi - Holidayrider.Com

बता दें कि मसूरी उत्तराखंड में आता है। मसूरी में आप केम्प्टी फॉल्स, कंपनी गार्डन और मॉल रोड घूमने के लिए सबसे बेस्ट है। साथ ही कैमल बैक रोड, लेक मिस्ट और मॉस्सी फॉल्स को जरूर एक बार देखें।

पंगोट, उत्तराखंड

Rooftop Cottages & Restaurant, Pangot, Nainital, India - Booking.com

अगर नैनीताल जाने की सोच रहे है। ऐसे में पंगोट बेहतरीन जगहों में एक है। पंगोट नैनीताल से केवल 45 मिनट की दूरी पर मौजूद है। बता दें कि नैनीताल से ज्यादा शांति पंगोट में देखने को मिलेगी।

Also Read :

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox