होम / Manali Tourism: पर्यटन कारोबार की डूबती नईया हुई पार! बीते पांच दिन में 15,000 पर्यटक मनाली पहुंचे

Manali Tourism: पर्यटन कारोबार की डूबती नईया हुई पार! बीते पांच दिन में 15,000 पर्यटक मनाली पहुंचे

• LAST UPDATED : November 19, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Manali Tourism: सर्दी की शुरुआत के साथ पहाड़ों में हुई बर्फबारी ते बाद मनाली के पर्यटन कारोबार में जान आगई है। ठप पड़े इस कारोबार ने अचानक रफ्तार पकड़ी है। बीते 5 दिन में मनाली में 15,000 से ज्यादा पर्यटकों का स्वागत कर चुका है। शाम ते समय मनाली मालरोड पर पर्यटकों का सैलाब नजर आता है। शनिवार को करीबन 654 पर्यटकों के वाहन रोहतांग पहुंचे थे। बीते पांच दिनों में करीबन 3,000 पर्यटक वाहनों में हजारों पर्यटकों ने रोहतांग दर्रा में एंट्री ले, बर्फबारी के मजे लुटे। बर्फबारी का मजा लुटने के लिए रोहतांग दर्रा हमेशा से ही पर्यटकों की पहली पंसद है। यहां पर गाड़ी से उतरते हीआप आसानी से बर्फ देख सकते है। यहां दर्रा से वापस लौटते समय सैलानी अकसर कोकसर घूमते हुए अटल टनल के भी दीदार करते है।

मंगलवार से ही पर्यटन कारोबार ने गति पकड़ ली थी। मंगलवार को 421, बुधवार को 578, वीरवार को 648 और शुक्रवार को 654, शनिवार को 654 पर्यटक वाहन परमिट लेकर रोहतांग दर्रे में पहुंचे। पर्यटकों की आमद बढ़ने से मनाली के सभी पर्यटन कारोबारियों को राहत मिली है। होटल 30 से 40 प्रतिशत कमरे पैक बताए जा रहे हैं। हालांकि छोटे होटलों की बुकिंग फिलहाल कम ही है। होटलियर एसोसिएशन के चीफ पेटर्न एवं फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि मनाली की रौनक बढ़ गई है। बुकिंग भी अच्छी चल रही है। इससे प्रतीत हो रहा है कि इस साल नव वर्ष सीजन भी अच्छा रहेगा। एसडीएम मनाली रमन शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि रोहतांग जाने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या भी बढ़ी है। रोहतांग दर्रे में पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी।

ये भी पढ़े- IndvsAus: वर्ल्ड कप फाइनल के दिन कैसा रहेगा मौसम, जानें Weather…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox