India News (इंडिया न्यूज़), LPG Price Hike: 2023 के अंत के साथ महंगाई देखने को मिली। इस साल के आखरी महीने की शुरुआत के साथ हमें LPG गैस सिलेंडर में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। ऑयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा ये बढ़े हुए रेट अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करें गए है। ये नए और बढ़े हुए दाम आज यानी 1 दिसंबर 2023 से लागू होंगे। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा यह इजाफा केवल 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर में किया गया, घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।
IOCL की वेबसाइट पर LPG गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दाम दिए गए है। इसके साथ ही वहां ये जानकारी भी दी गई है की ये अपडेटिड दाम आज यानी 1 दिसंबर से लागू होने वाले है। कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंड़ के दामों में दिवाली से पहले ही 103 रुपए का इजाफा किया गया था। जिसके बाद 16 नवंबर यानी छठ के पर्व पर इन दामों से राहत दी गई और दाम को 50 रुपए तक घटाया गया। परंतु अब साल के अंत में एक बार फिर हमें इन दामों में 41 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
हालहीं में हुए इस बदलाव के बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दामों को देखे तो
19 किलो के गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर
दिल्ली 1796.50 रुपए
कोलकाता 1908.00 रुपए
मुंबई 1749.00रुपए
चेन्नई 1968.50 रुपए हो गया है
जयपुर 1819 रुपए
भोपाल 1804.50 रुपए
हैदराबाद 2024.5 रुपए
रायपुर 2004 रुपए
एक तरफ जहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें यथावत रखी गई। IOCL की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में यह 903 रुपए, कोलकाता में 929, मुंबई में 902.50 रुपए और चेन्नई में 918.50 रुपए के दम पर मिल रहा है।
ये भी पढ़े- Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुख्य मेंबर हुआ गिरफ्तार,…