India News ( इंडिया न्यूज ) Covid Update: अपने प्रकोप से हजारों लोगों को मौत की नींद सुलाने वाली कोरोना ने सर्दी के शुरूआत में एक बार फिर दस्तक दी है। समाचार एजेंसी के रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के 148 केस सामने आए हैं। बता दें कि यह जानकारी 9 सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में दी गई है। मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद अब रोगियों की संख्या कुल 808 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के डेटा के अनुसार अबतक कोरोना से संकर्मित पाए जाने वालों की संख्या 4 करोड़ 50 लाख दो हजार आठ सौ 89 है। जबकि मरने वाीलों की तादाद 5 लाख 33 हजार तीन सौ छह है।
वहीं जानकारी के मुताबिक 4 करोड़ 44 लाख 68000 सात सौ 75 लोग कोरना से रिकवर हो चुके हैं। बता दें कि देश की संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 फीसदी है जबकि मरने वालों का दर बस 1.19 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश भर में कोविड के टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।
Also Read: Health Tips: सर्दियों में इस समय चावल खानें से बचें, वरना…