India News (इंडिया न्यूज), India News Munch: ITV Network द्वारा एक कार्यक्रम “मंच 2023” का आयोजन किया जा रहा है। ये एक तीन दिवसीय कार्यक्रम होने वाला है। यह कार्यक्रम 13 दिसंबर से शुरु हो 15 दिसंबर तक चलेगा। इस आयोजन में कई दिग्गज और राजनीतिक हस्तियां आने वाली है। जिनमें कुछ अनुराग ठाकुर, भगवंत मान, मीनाक्षी लेखी, रवी किशन, अखिलेश यादव एवं चिराग पासवान है। यह कार्यक्रम NDMC, कन्वेंशन सेंटर, संसद मार्ग, नई दिल्ली में होने जा रहा है। इन दिग्गजों को सुनने और इनसे मिलने के लिए आज ही अपनी सीट बुक करें। इस इवेंट में अपनी सीट बुक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्कैनर या लिंक का इस्तमाल कर सकते है।
QR Code
अधिक जानकारी के लिए चैक करें हमारा इंस्टाग्राम हैंडिल-
https://www.instagram.com/p/C0vsygSSN02/?igshid=OTlmOTFmYzNmYQ==
ये भी पढ़ें-Himachal Politics: ‘कांग्रेस 2032 तक हिमाचल को बनाएगी नंबर 1 राज्य’,…