India News ( इंडिया न्यूज ) Poland News: आज भारत के संसद पर जिस तरह दो शख्स ने स्मोक स्टिक से अफरा-तफरी मचाई। ठीक उसी तरह ऐसा ही मामला पोलैंड के संसद से भी सामने आया है। ये वाक्या उस वक्त हुआ जब संसद में यहूदी उत्सव हनुक्का का जश्न सेलिब्रेट किया जा रहा था। इस दौरान वहां मोमबत्तिया भी जलाई गई थी। वहां की मीडिया के अनुसार कन्फेडरेशन पार्टी के सदस्य ग्रेजगोरज ब्रौन ने जल रहे सभी मोमबत्ती को बुझा दिया। इसके बाद पूर सांसद में पूरा धुआं-धुआं हो गया और चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई।
पौलेंड की संसद में ग्रेजगोरज ब्रौन की तरफ से किए गए इस हरकत की वजह से उन पर कार्रवाई भी की गई। बता दें कि ब्रौन 2019 में ही सांसद बने थे, जब उनसे इस वाक्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नही दिया। उनके तरफ से की गई इस हरकत के कारण उनका वेतन भी काटा गया। वहां के स्पीकर सिजमन होलौनिया ने भी ब्रान के इस हरकत को निंदनीय बताया है।
ब्रौन की ओर से किए गए इस हरकत के कारण उनके पार्टी ने भी इसकी निंदा की है। यहूदियों से बातचीत के लिए बनाई गई एक समिति के अध्यक्ष रीस ने इस मामले पर कहा कि ब्रौन ने जो हरकत किए हैं मैं उसके लिए पूरे यहूदी समुदाय से माफी मांगता हूं। वहीं दूसरी तरफ ब्रॉन को थोड़ा भी अफसोस नही है।
Also Read: Smartphone Security Tips: कौन कर रहा आपके फोन से Internet…