India News (इंडिया न्यूज), Pedro Henrique Death: ब्राज़ीलियाई गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक की मौत हो चुकी है। बता दें, सिंगर की मौत 13 दिसंबर को स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस देते हुए हुई। सामने आई जानकारी के अनुसार, गाते -गाते सिंगर अचानक से मंच पर गिर गए और उनका निधन हो गया। मालूम हो, वह 30 साल के थे। पेड्रो के निधन से फैंस और परिवार काफी सदमे में हैं।
बता दें, सिंगर के साथ जब यह हादसा हुआ उस समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सामने आये वीडियो के अनुसार, हेनरिक एक धार्मिक कार्यक्रम में अपना हिट गाना ‘वै सेर ताओ लिंडो’ गा रहे थे। जिसे पूर्वोत्तर ब्राजील के शहर फेइरा डी सैन्टाना के एक कॉन्सर्ट हॉल से ऑनलाइन टेलीकास्ट किया गया था। मालूम हो, ठीक इसी दौरान ये दिल दहला देने वाली घटना हुई।
Gospel Singer Collapses, Dies on Stage in Tragic Scene Captured on Video 💉(Dec. 2023) #DiedSuddenly #VaccineSideEffects
Pedro Henrique (30), a Brazilian gospel singer, has died after collapsing on stage during a December 13 religious concert.
Credit: https://t.co/odOOZBTqb6 pic.twitter.com/kxVXdkm531
— Covid BC (Excess Deaths) (@JonelessHomes) December 14, 2023
also read : IPL 2024: हार्दिक पंड्या बने मुंबई इंडियंस के कप्तान, रोहित शर्मा की गयी कप्तानी