India News ( इंडिया न्यूज ) Himachal News: कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने हिमाचल प्रदेश सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं को 1,500 रुपये देने की गारंटी पूरी करने की हिदायत दी है। हिमाचल के कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने शनिवार को सोनिया गांधी से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि 1,500 रुपये की गारंटी को लेकर मैं मुख्यमंत्री से भी बात करूंगी। उन्होंने हिमाचल में राज्य सरकार की ओर से एक साल में पूरी की गई गारंटियों को लेकर फीडबैक भी लिया।
चंद्र कुमार ने सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद बताया कि हिमाचल सरकार की ओर से एक साल के कार्यकाल में पूरी की जा चुकी ओपीएस की गारंटी, स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाने की गारंटी और 680 करोड़ की स्टार्टअप योजना शुरू करने की गारंटी पूरी करने की जानकारी दी गई है।
Also Read: Pushpa 2 Update: अल्लू अर्जुन ने फिल्म में पान मसाला का…
Also Read: SA vs IND: अर्शदीप-आवेश की खतरनाक गेंदबाजी, 16.4 ओवर में भारत…
Also Read: Punjab News: भगवंत मान का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप, राष्ट्रगान…