India News (इंडिया न्यूज़), Holiday Special Train: हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट सीजन और क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए कालका- शिमला हैरिटेज ट्रैक पर सोमवार से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का आगाज गया, पहले दिन कालका से शिमला तक 80 यात्रियों ने सफर का लुत्फ लिया।
जानकारी के मुताबिक, कालका रेलवे स्टेशन से यह ट्रैन सोमवार को 12:20 बजे शिमला के लिए रवाना हुई और शाम को 6:30 बजे शिमला स्टेशन पहुंची, इस दौरान सोलन के धर्मपुर, बड़ोग, सोलन शहर में ट्रेन के स्टॉपेज बनाए गए हैं।
दरअसल, कालका से शिमला तक हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जनवरी 2024 तक होगा, वापसी में यह ट्रेन शिमला से कालका के लिए 16 जनवरी 2024 को रवाना होगी. हिल्स क्वीन शिमला में हर वर्ष क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने आने वाले हजारों सैलानियों की सुविधा के लिए हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है, सैलानियों की संख्या को देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने 18 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है।
शिमला में हर साल क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में देशी और विदेशी सैलानी आते हैं, कालका और शिमला के बीच इन दिनों हॉलीडे स्पेशल ट्रेन सहित 7 गाड़ियां चल रही हैं, इनमें हिमालयन क्वीन, शिवालिक डीलक्स, कालका शिमला एक्सप्रेस, हिमदर्शन, कालका शिमला अप मिक्स-डाउन मिक्स, कालका-शिमला मेन ट्रेन है. सैलानियों के लिए अब होलीडे स्पेशल चलाई गई है. गौरतलब है कि कालका शिमला हेरिटेज ट्रेक 108 साल पुराना ट्रेक है. इसे धरोहर का दर्जा दिया गया है।
Read More: