होम / Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री को दो साल कैद की सजा, पंद्रह साल पुराने मामले में सुनाया गया फैसला

Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री को दो साल कैद की सजा, पंद्रह साल पुराने मामले में सुनाया गया फैसला

• LAST UPDATED : December 21, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ) Punjab News: पंजाब के कैबीनेट मंत्री अमन अरोड़ा समेत नौ शख्स को सुनाम अदालत ने कार्रवाई करते हुए 2 साल कैद की सजा सुनाई है। कैबिनेट मंत्री के साथ इस मामले में सजा पाने वाले में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और जिला योजना बोर्ड के पूर्व चेयरमैन राजिंदर सिंह राजा भी शामिल हैं। वहीं मामलें में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

15 साल पुराने मामले में मिली सजा

बतां दें कि अदालत ने अपना फैसला इस केस के पंद्रह साल बाद सुनाया है। यह मुकदमा अमन अरोड़ा के बहनोई राजिंदर दीपा ने लगभदग 15 साल पहले 2008 में दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि अमन अरोड़ा और उनके दोस्तों ने मिलकर उनके बहनोई के घर पर हमला किया था। जानकारी के मुताबिक उस वक्त अमन अरोड़ा और राजिंदर दीपा कांग्रेस में थे। उस दौरान दोनों के बीच काफी खींचातानी चल रही थी।

दोनों के घर हैं आमने-सामने

वहीं सुनाम में दोनों ही नेताओं के घर आमने-सामने हैं। बता दें कि दोनों नेता कांग्रेस को छोड़ चुके हैं। मौजूदा समय में अमन अरोड़ा आम आदमी पार्टी से पंजाब के कैबिनेट मंत्री हैं। जबकि उनके बहनोई राजिंदर दीपा आकाली दल से महासचिव पद पर कार्यत हैं।

Also Read: Online Scam: दुनियाभर में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले,…

Also Read: Amritsar News: दरगाह के सेवादार की हत्या, निजी रंजिश में जान…

Also Read:Corona Update: कोविड मामलों ने एक बार फिर पकड़ी रफतार, 594…

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox